एंजेलो मैथ्यूज़ को भारत के खिलाफ मिला टेस्ट टीम में मौका, श्रीलंका ने भारत के खिलाफ की अपने टेस्ट स्क्वाड की घोषणा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Angelo Mathews

श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ (Angelo Mathews) ने टीम को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रिप्रेजेंट किया है. वह श्रीलंका के कप्तान भी रह चुके हैं. ऐसे में अब इस अनुभवी खिलाड़ी को भारतीय टीम के खिलाफ भी खेलने का मौका दिया गया है. दरअसल भारत और श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ मार्च में होने वाला है. 4 मार्च से भारत में खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज़ के लिए श्रीलंका ने अपना टेस्ट स्क्वाड का एलान कर दिया है. जिसमें श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ (Angelo Mathews) का भी चयन किया गया है.

Angelo Mathews को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में किया गया शामिल

Angelo Mathews

भारत ओर श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैच मार्च में खेले जाएंगे, जिसका प्रभाव सीधा आईसीसी टेस्ट चम्पिओन्शिप के पॉइंट्स टेबल पर पड़ेगा. इस लिहाज़ से यह टेस्ट सीरीज़ काफी दिलचस्प होने वाली है. सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच का आयोजन मोहाली में किया जाएगा, जोकि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा, जबकि श्रृंखला का अंतिम ओर दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच, डे नाइट टेस्ट मैच होने वाला है.

ऐसे में श्रीलंका ने आज अपने टेस्ट स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है. इस सीरीज़ में श्रीलंका टीम दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई में खेलती हुई नज़र आएगी. इनके अलावा टेस्ट टीम में कई अन्य अनुभवी खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है.

श्रीलंका टीम का भारत के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, लाहिरु थिरिमने, धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस (फिटनेस के आधार पर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंता चमीरा, विश्वा फर्नाण्डो, जैफरे वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा और लसिथ एंबुलदेनिया.

भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएस भरत, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार, अश्विन (फिटनेस पर निर्भर)

एंजेलो मैथ्यूज़ का टेस्ट करियर

Angelo Mathews

श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ (Angelo Mathews) का टेस्ट करियर काफी कमाल का रहा है. उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाज़ी समेत गेंदबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. वह साल 2009 से श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं.

एंजेलो मैथ्यूज़ (Angelo Mathews) के अगर टेस्ट करियर की बात करें तो, मैथ्यूज़ ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 92 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.6 की अच्छी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 6338 रन बनाए हैं. साथ ही एंजेलो ने टेस्ट क्रिकेट में 37 अर्धशतक और 11 शतक भी जड़े हैं. वहीं इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 200 रन है. ये आंकड़े साफ इस बात को दर्शाते हैं कि एंजेलो मैथ्यूज़ कितने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ हैं.

इसके अलावा अगर इनकी गेंदबाज़ी की बात करें तो, इन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में अब तक कुल 33 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गेंदबाज़ी में 4/44 है. ये आंकड़े साफ इस बात को दर्शाते हैं कि एंजेलो मैथ्यूज़ (Angelo Mathews) कितने ज़बरदस्त हरफनमौला खिलाड़ी हैं. हालांकि इन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से ज़्यादा बल्लेबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. बहरहाल, श्रीलंका के फैंस को अपने इस अनुभवी खिलाड़ी से आगामी टेस्ट सीरीज़ में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Angelo Mathews IND vs SL IND vs SL test Series 2022 IND vs SL 2022