WI vs SL: श्रीलंका के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo mathews) का नाम श्रीलंकन क्रिकेट में दिग्गजों की लिस्ट में गिना जाता है. एंजेलो मैथ्यूज (Angelo mathews) 2008 से श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दशक से भी अधिक का समय गुजारने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हो चुकी है. इस बीच दायें हाथ के इस धाकड़ आलराउंडर ने श्रीलंका के लिए कई सारे मैच जीताऊ प्रदर्शन किये है.
फिलहाल 34 साल के एंजेलो मैथ्यूज (Angelo mathews) वेस्टइंडीज (WI vs SL)के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. गाले में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच के दौरान उनके एक नन्हे फैन ने ने उनके लिए एक बैनर टेल एक ख़ास मैसेज लिखा, बैनर पर लिखे शब्दों ने काफी चर्चा बटौरी.
अरे '69' तुम कहाँ हो माई लव?
A 20yo Angelo Mathews chose his jersey number knowing full well and now he's a dad of two and this is the kind of thing that is happening to him pic.twitter.com/vJE2W9PTyJ
— Andrew Fidel Fernando (@afidelf) December 1, 2021
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचो की सीरीज का दुसरा और आखिरी मुकाबला मुकाबला गाले (Galle) के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान श्रीलंकाई दिग्गज आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo mathews) का स्टारडम एक बार फिर देखने को मिला. इस मैच के दौरान मैथ्यूज का एक नन्हा फैन मैदान पर एक बैनर के साथ आया जिसपे लिखे शब्दों ने काफी लाइमलाइट बटौरी बैनर में लिखा था, 'अरे '69' तुम कहाँ हो माई लव? मैं तुम्हें देखने के लिए आया हू. बैनर देखने के बाद मैथ्यूज हंसते-हंसते लोटपोट होते नजर आये.
वहीं मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज (Angelo mathews) ने इस बच्चे की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या कोई इससे कह सकता है कि ये कल मैच देखने के लिए आ जाए. मैं इसे Hi कहना चाहता हूं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी धमाल मचा चुके हैं एंजेलो मैथ्यूज
साल 2008 में श्रीलंका के लिए अपना डेब्यू करने वाले एंजेलो मैथ्यूज (Angelo mathews) ने अभी तक के अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में कुल 92 टेस्ट, 218 वनडे और 78 टी20 मुकाबलें खेले है. इन मुकाबलों में उन्होंने क्रमशः टेस्ट में 6338, वनडे में 5835 और टी20 में 1148 रन बनाए है. तो वही गेंदबाजी में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 33, वनडे में 120 और टी20 क्रिकेट में 38 विकेट हासिल किए हैं.