Shakib Al Hasan: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच में कुछ ऐसा हुआ जो आज तक क्रिकेट की दुनिया में कभी नहीं हुआ। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट किया। मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने। इस घटना के बाद बांग्लादेश के कप्तान चर्चा में हैं। कुछ क्रिकेट प्रशंसक शाकिब का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनका विरोध कर रहे है। इन सबके बीच अब एंजेलो के भाई का बयान सामने आया है, जिसमें वह बांग्लादेशी कप्तान को धमकी दे रहे है।
Angelo Mathews के भाई ने दी Shakib Al Hasan को धमकी
एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के भाई ट्रेविन ने कहा, 'अब श्रीलंका में कोई भी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan )का स्वागत नहीं करेगा। अगर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या लंका प्रीमियर लीग खेलने के लिए यहां आते हैं, तो वे उन पर पत्थर फेंकेंगे। जिस तरह से शाकिब ने मैथ्यूज के साथ व्यवहार किया है, उससे साफ है कि श्रीलंकाई क्रिकेट प्रशंसक काफी नाराज हैं और उनके मन में शाकिब के लिए जो सम्मान था, वह पूरी तरह से खत्म हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
विश्व कप 2023 का 38वां लीग मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। मैच में समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews)बल्लेबाजी करने आए। वह क्रीज पर पहुंचे लेकिन पहली गेंद का सामना करने से पहले उन्होंने देखा कि उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया है। मैथ्यूज ने सुरक्षा कारणों से ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट मांगा, लेकिन इसी बीच नजमुल हुसैन शान्तो शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan ) के पास पहुंचे और उनसे टाइम आउट की अपील करने को कहा. शाकिब ने वैसा ही किया। एक ही गेंद पर दो खिलाड़ी आउट, क्रिकेट के इतिहास में पहला टाइम आउट था।
Angelo Mathews ने अपील वापस लेने के लिए Shakib Al Hasanसे चर्चा की
एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews)को जब पूरा मामला समझ आया तो वह हैरान रह गए। उन्होंने अपनी अपील वापस लेने के लिए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan ) से चर्चा भी की लेकिन वह नहीं माने। ऐसे में मैथ्यूज को टाइम आउट के कारण बिना एक भी गेंद खेले अपना विकेट गंवाना पड़ा। क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो नए खिलाड़ी को तीन मिनट के अंदर पहली गेंद खेलनी होती है, लेकिन मैथ्यूज ऐसा करने में नाकाम रहे, जिसके कारण उन्हें आउट होना पड़ा। इस घटना के बाद काफी हंगामा मचा हुआ।
ये भी पढ़ें : भारत वर्ल्ड कप हारे या जीते, हर हाल में संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, पहले ही ढूंढ चुका है दूसरी नौकरी
ये भी पढ़ें: नीदरलैंड पर भी तरस खाने को तैयार नहीं रोहित शर्मा, उतार रहे खतरनाक प्लेइंग इलेवन, खेलेंगे ये 11 खिलाड़ी