हार्दिक पंड्या के चोटिल होते ही टीम में हुई इन 2 खूंखार खिलाड़ियों की एंट्री, एक अपने दम पर जिता चुका है वर्ल्ड कप

Published - 19 Oct 2023, 12:56 PM

Hardik Pandya के चोटिल होते ही टीम में हुई इन 2 खूंखार खिलाड़ियों की एंट्री, एक अपने दम पर जिता चुका...

Hardik Pandya:भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा मैच खेलने उतरी है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए जोरदार शुरुआत की. इस दौरान 9वें ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा. 9वां ओवर करने आए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) तीसरी गेंद पर चोटिल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है. इसी बीच टूर्नामेंट में दो खतरनाक खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है.

Hardik Pandya के चोटिल होने के बाद दो खिलाड़ियों कि एंट्री

Angelo mathews

हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) की चोट के बाद, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार, 19 अक्टूबर को अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को विश्व कप 2023 टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया। श्रीलंका की चोट की समस्या ने भारत में उनके विश्व कप अभियान को प्रभावित किया है। अब तक उन्होंने तीन मैच खेले हैं. इन तीनों मैचों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझ रही है.

दासुन शनाका और मथिसा पथिराना हुए चोटिल

Kasun Rajitha To Replace Dushmantha Chameera
मालूम हो कि दासुन शनाका चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वही युवा तेज गेंदबाज मैथिसा पथिराना कंधे में चोट के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके थे. ऐसे में अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एंजेलो मैथ्यूज और दासुन शनाका को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)के चोटिल होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है.

एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका को विश्व कप जिताया

इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथा चमीरा की बात करें तो 36 साल के इस दिग्गज ने 221 मैचों में छह हजार के करीब रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 120 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा मैथ्यूज की श्रीलंकाई टीम 1996 में विश्व चैंपियन बनी थी. वह उस टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. 31 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चमीरा ने 44 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट लिए हैं. मालूम हो कि श्रीलंका का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स से है. यह मैच 21 अक्टूबर को इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.., 24 साल के इस खिलाड़ी ने 6 छक्के जड़कर केएल, ईशान-पंत के लिए बजाई खतरे की घंटी, डेब्यू करते ही बर्बाद करेगा तीनों का करियर

Tagged:

Sri Lanka Dushmantha Chameera Angelo Mathews hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.