एंडी पायक्रॉफ्ट ने जय शाह को कहा धन्यावाद, पोस्ट देख पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची

Published - 16 Sep 2025, 11:19 AM | Updated - 16 Sep 2025, 11:55 AM

Pakistan

Pakistan : एशिया कप 2025 का भारत-पाकिस्तान मैच खेल के साथ-साथ विवादों की वजह से भी चर्चा में है। 14 सितंबर को हुए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को सात विकेट से हराया। लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए।

इस बात पर पाकिस्तान (Pakistan) के फैंस और मीडिया भड़क गए। इसी बीच मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई सचिव जय शाह को धन्यवाद कहा। उनका यह पोस्ट पाकिस्तान (Pakistan) को और ज्यादा नाराज़ कर गया और अब लोग जानना चाहते हैं कि यह विवाद आगे कितना बढ़ेगा।

क्या है पूरा मामला और कैसे बढ़ा विवाद

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। यही नहीं, मैच खत्म होने पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम से हाथ मिलाने से परहेज़ किया।

पाकिस्तान का आरोप है कि मैच रेफरी ने उनके कप्तान को बताया था कि भारत की ओर से पहले ही हाथ नहीं मिलाने का संदेश दिया गया है।

पीसीबी का कहना है कि भारतीय टीम का यह रवैया खेल भावना के खिलाफ है और इससे क्रिकेट की परंपरा को ठेस पहुंची है। इसी आधार पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी में न केवल मैच रेफरी बल्कि भारतीय टीम के खिलाफ भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले को आईसीसी तक लेके पंहुचा Pakistan Cricket Board

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है और साथ ही उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने की मांग भी की है। पीसीबी का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया। उनका कहना है कि मैच रेफरी के तौर पर वह खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से रोकने या इसकी अनदेखी करने का अधिकार नहीं रखते थे।

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने अपना विरोध इतना तेज कर दिया है कि यदि पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वे यूएई के खिलाफ होने वाले अपने अगले मुकाबले का बहिष्कार करने पर विचार कर रहे हैं।

एंडी पायक्रॉफ्ट ने जय शाह को कहा धन्यावाद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है। पीसीबी का आरोप है कि भारत के खिलाफ हुए मैच के दौरान उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया।

हालांकि, ताज़ा घटनाक्रम में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी को यह स्पष्ट हो गया कि पायक्रॉफ्ट की इस ‘हैंडशेक विवाद’ में कोई बड़ी भूमिका नहीं थी।

आईसीसी के इस फैसले के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह और ICC को धन्यवाद कहते हुए लिखा – "थैंक यू आईसीसी एंड जय शाह "

उनका यह बयान पाकिस्तान (Pakistan) के लिए और भी असहज स्थिति पैदा कर सकता है। जहां एक ओर पीसीबी लगातार आचार संहिता के उल्लंघन की दुहाई दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ पायक्रॉफ्ट का सीधे जय शाह का नाम लेकर शुक्रिया कहना पाकिस्तान (Pakistan) को “खेल से बाहर की राजनीति” जैसा मुद्दा लगेगा।

एंडी पायक्रॉफ्ट की खिलाड़ी से मैच रेफरी तक का सफ़र

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी पायक्रॉफ्ट आईसीसी के सबसे अनुभवी मैच रेफरी में गिने जाते हैं। साल 2009 से वह आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा बने हुए हैं।

अब तक वह 100 से ज्यादा टेस्ट, 240 से ज्यादा वनडे और 180 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में रेफरी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा वह 20 से ज्यादा महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी मैच रेफरी की भूमिका अदा कर चुके हैं।

69 वर्षीय पायक्रॉफ्ट ने बतौर खिलाड़ी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपने करियर में 3 टेस्ट और 20 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उनके बल्ले से कुल 447 रन निकले। खास बात यह है कि वह 1983 वर्ल्ड कप के उस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा थे, जिसमें कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की यादगार पारी खेली थी।

कुलदीप की फिरकी और कप्तान सूर्य की शानदार बल्लेबाज़ी से जीता भारत

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले की शुरुआत में पाकिस्तान (Pakistan) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ।

भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन और लेंथ से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा। कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 127 रन ही जोड़ पाई। इस दौरान कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और 3 अहम विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरू से ही आत्मविश्वास से भरी नजर आई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन ठोककर टीम को मजबूत आधार दिया।

उनके साथ अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया और भारत ने 15.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने सुपर 4 में प्रवेश कर लिया हैं और भारत अपना आखिरी लीग मैच 19 सितम्बर को ओमान के विरुद्ध अबू धाबी में खेलेगा।



ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, ये 17 भारतीय खिलाड़ी करेंगे शिरकत, शुभमन, अक्षर, जडेजा, बिश्नोई, कुलदीप....

Tagged:

IND vs PAK PCB pakistan Asia Cup 2025

भारतीय खिलाड़ी टॉस और मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिले, जिसे PCB ने खेल भावना के खिलाफ माना और ICC में शिकायत दर्ज कराई।

एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और ICC के अनुभवी मैच रेफरी हैं।