RCB ने IPL 2024 शुरू होने से 12 दिन पहले इस खूंखार दिग्गज को जोड़ा अपने साथ, टीम का चैंपियन बनना हुआ तय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
andy-flower-era-in-ipl-as-he-has-joined-the-rcb-for-the-ipl-2024-season-as-head-coach

Andy Flower Era in IPL as he has joined the RCB for the 2024 season as Head Coach Andy Flower Era in IPL as he has joined the RCB for the 2024 season as Head Coach

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम पिछले 16 सालों से IPL का खिताब जीतने का सा इंतजार कर कर रही है. क्या इस बार टीम का यह इंतजार खत्म हो सकता है? क्योंकि फ्रेंचाइजी से सबसे सफल हेड कोच एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) को IPL 2024 के लिए अपने साथ जोड़ लिया है. बता दें कि जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लॉवर लीग क्रिकेट में सफर शानदार रहा है. उन्हें आईपीएल समेत दुनिया भर की टी20 टीमों को कोचिंग देने का लंबा अनुभव है. जिसका फायदा 17वें सीजन में RCB को मिल सकता है.

लीग क्रिकेट में Andy Flower का शानदार रहा है सफर

publive-image Andy Flower

एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) फ्लावर ने साल 1992 से साल 2003 तक जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के लिए सहायक कोच के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में इंग्लिश टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. जिसके बाद फ्लॉवर को हेड कोच नियुक्त कर दिया. जिसके बाद बाद उनके कार्यकाल में इंग्लैंड ने 2010 में ICC ट्रॉफी जीती.

इसके बाद PSL में मुल्तान सुल्तान ने खिताब अपने नाम किया. तब वह इस इस टीम का हिस्सा थे. वहीं इसके अलावा ILT20 में गल्फ जायंट्स और पुरुष हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स टीम को भी चैंपियन बनाया है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB उनके हेड कोच बनाए जाने पर IPL टाइटल पहली बार अपने नाम कर पाऐगी या नहीं.

RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2024