2001 में एंडी फ्लावर ने खेली एक थी 'मैराथन पारी', जो 20 सालों बाद आज भी क्रिकेट फैंस के दिल पर करती है राज

author-image
Amit Choudhary
New Update
Cricket Records

Cricket Records: क्रिकेट के खेल में हरेक मैच में कई रिकार्ड्स बनते हैं. वहीं, उसी मैच में कई रिकॉर्ड टूट भी जाते हैं. कहा जाता है कि, क्रिकेट में रिकार्ड्स (Cricket Records) टूटने के लिए ही बनते ही हैं. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी कई ऐसे रिकॉर्ड मौजूद हैं. जिन्हें तोड़ पाना तो दूर की बात है. उसके पास पहुंचना भी किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन सा है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे. जो पिछले 20 सालों से कायम है.

20 साल पहले बनाया था एक ख़ास रिकॉर्ड

Cricket Records

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार एंडी फ्लावर (Andy Flower) की गिनती विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी धूम मचाया. इसी दौरान फ्लावर ने एक ऐसा रिकॉर्ड (Cricket Records) अपने नाम दर्ज करवाया.

जो पिछले 20 सालों से अभी तक कायम है.दरअसल एंडी फ्लावर दुनिया के एकमात्र ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज है, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाया हो. उनके अलावा आज तक कोई भी अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक नहीं बना सका है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी मैराथन पारी

Cricket Records

एंडी फ्लावर ने यह रिकॉर्ड (Cricket Records) दक्षिण अफ्रीका (South African Team) के विरुद्ध साल 2001 में बनाया था. हरारे के स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले गए टेस्ट मैच की इस टेस्ट मैच की पहली पारी में एंडी ने 142 और दूसरी पारी में नाबाद 199 रन बनाये थे. दूसरी पारी में वो केवल 1 रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गए. क्योंकि ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम उससे पहले ही आलआउट हो गयी.

फ्लावर ने अपनी 199 रनों की मैराथन पारी के दौरान 470 गेंदों का सामना किया था. हालांकि, इसके बावजूद भी वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए थे. और ज़िम्बाब्वे को 9 विकेट से एक करारी हार का सामना करना पड़ा था. एंडी फ्लावर ने ज़िम्बाब्वे के लिए 63 टेस्ट मैच खेले. जिसमे उन्होंने 51.55 की शानदार औसत से 4794 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 27 अर्धशतक लगाए.

Andy Flower South African Team zimbabwe cricket team