IPL 2022: आइपीएल की नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर (Andy Flower) को टीम का हेड कोच बना दिया गया है. इससे पहले एंडी फ्लावर पंजाब किंग्स (PBKS) के असिस्टेंट कोच के रूप में कार्य कर रहे थे. लखनऊ फ्रेंचाइजी का ये पहला सीजन है. लखनऊ फ्रेंचाइजी बेहतर कोच और खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोडना चाहती. आइये जानते हैं लखनऊ फ्रेंचाइजी एंडी फ्लावर को हेड कोच क्यों बनाया.क्या है एंडी फ्लावर की खासियत...
Andy Flower को हेड कोच बनाए जाने पर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने कही ये बात
इस साल IPL 2022 में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच और ज्यादा देखने को मिल सकता है. क्योंकि अगले साल होने वाले IPL 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ की टीम की एंट्री हुई है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के असिस्टेंट कोच एंडी फ्लावर को लखनऊ टीम हेड कोच नियुक्त कर दिया गया हैं. इसकी घोषणा लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने की. एंडी फ्लावर पर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताते हुए टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. एंडी फ्लावर साल 2021 में आइपीएल टीम पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए थे और सहायक कोच के पद पर काम कर रहे थे.
लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक ने एंडी फ्लावर की जमकर की तारीफ
आइपीएल की नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर जमकर तारीफ की.लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने एक खिलाड़ी व कोच के रूप में एंडी फ्लावर ने क्रिकेट में अमिट छाप छोड़ी है. वो एक खिलाड़ी के साथ अच्छे इंसान भी हैं. हम उनके पेशेवर अंदाज का सम्मान करते हैं,' एंडी फ्लावर की कोचिंग में ही इंग्लैंड ने 2010 में टी-20 विश्वकप जीता था. फ्लावर ने इंग्लैंड को टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर भी पहुंचाया था.
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर को टीम शामिल कर संकेत दे दिये है कि वो टीम को मजबूत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. क्योंकि पंजाब टीम की कप्तानी करने वाले लोकेश राहुल के भी लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है. जिनको वो टीम की कमान सौंप सकते हैं.
कौन हैं Andy Flower? जिन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी ने हेड कोच बनाया
एंडी फ्लावर का जन्म केपटाउन, साउथ अफ्रीका में हुआ था. एक क्रिकेटर के रूप में, उन्होंने जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की. वह 10 साल से अधिक समय तक जिम्बाब्वे के विकेट कीपर थे, और सांख्यिकीय रूप से, देश के सबसे महान बल्लेबाज का उत्पादन किया है.
2001 के अक्टूबर से दिसंबर तक अपने चरम के दौरान, फ्लॉवर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज के रूप में स्थान दिया गया था. सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने 2009 से 2014 तक अंग्रेजी क्रिकेट टीम के कोच के रूप में कार्य किया. फ्लावर टीम के इतिहास में दूसरे विदेशी कोच बने. वही एंडी फ्लावर साल 2021 में आइपीएल टीम पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए थे और सहायक कोच के पद पर काम कर रहे थे, लेकिन इस साल एंडी फ्लावर लखनऊ की टीम के साथ नजर आएंगे.