Mark Wood: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के शुरु होने में सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ आईपीएल 2022 के मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। इस बीच कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्हें सीजन शुरू होने से पहले ही अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ा है। इन टीमों में से एक टीम आईपीएल के नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स भी है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मार्क वुड (Mark Wood) चोटिल होने के कारण आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकते। इसके बाद अब टीम ने वुड (Mark Wood) का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।
यह गेंदबाज करेगा Mark Wood को रिप्लेस!
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंग्लिश टीम के गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को 7.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। चंद दिनों पहले खबर आई थी कि चोटिल होने के मार्क वुड ने आईपीएल 2022 से अपना वापस ले लिया है। उसके बाद से ही टीम को अपने नए गेंदबाज की तलाश थी। लेकिन अब खबर आई है कि टीम को मार्क वुड का रिप्लेसमेंट मिल गया है।
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया के मीडियम पेसर एंड्र्यू टाय को वुड (Mark Wood) रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया। IPL के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार 23 मार्च को एंड्रू टाय के लखनऊ में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान किया गया। आईपीएल की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया,
“लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाय को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए साइन कर लिया है। वुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट के दौरान कोहनी में चोट लगी थी।”
ऐसा था Andrew Tye का आईपीएल डेब्यू
एंड्र्यू टाय ने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था और पर्पल कैप अपने नाम की थी। टाय को आईपीएल में खेलने का अनुभव है और बीते सीजनों में वह अलग-अलग टीमों के साथ खेल चुके हैं। इस कंगारू प्लेयर ने पुरानी टीम गुजरात लायन्स के अलावा पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का भी प्रतिनिधित्व किया है।
अभी तक खेले 27 आईपीएल मैचों में उनके नाम 40 विकेट आए हैं. टाय ने 2017 में गुजरात की ओर से अपना डेब्यू किया था और पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले ही मैच में हैट्रिक समेत 5 विकेट झटके थे। बता दें कि, आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में एंड्र्यू टाय को अनसोल्ड रहना पड़ा था।
मुजरबानी ने गलत खबर पर दी सफाई
To clarify for everyone from my REAL account, I'm joining @LucknowIPL on a training basis as part of my desire to continuously improve as a cricketer and be ready to step on to the big stage at the @IPL should an opportunity arise. Can't wait!#IPL2022 #LucknowIPLTeam #Cricket pic.twitter.com/5LX1MYgV13
— Blessing Muzarabani (@Bmuz40) March 23, 2022
सोमवार को खबर आई थी कि एलएसजी ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को साइन किया था। मुजरबानी के नाम से एक फेक ट्विटर अकाउंट ने ऐलान किया था कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ रहे हैं लेकिन अब इस मामले में खुद मुजरबानी ने सफाई पेश की है। मुजरबानी ने बताया है कि वह LSG का हिस्सा जरूर बन रहे हैं, लेकिन फिलहाल सिर्फ ट्रेनिंग के तौर पर वह ये सीजन IPL में बिताएंगे. तेज रफ्तार वाले मुजरबानी ने जिम्बाब्वे के लिए 21 टी20 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं।