ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व घातक ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) अब हमारे बीच नहीं रहे. कार एक्सीडेंट के चलते उनका निधन हो गया. जिसके चलते पूरा क्रिकेट जगत इस वक्त बड़े सदमे में है. साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के एक बहुत ही काबिल खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जितवाए हैं. हालांकि एंड्रयू (Andrew Symonds) अपने निकनेम "रॉय" के नाम से क्रिकेट वर्ल्ड में काफी ज़्यादा पॉपुलर थे. इनका यह नाम पड़ने के पीछे एक बहुत ही मज़ेदार स्टोरी है.
इस वजह से Andrew Symonds को कहते थे "रॉय"
दरअसल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को इसलिए "रॉय" नाम के निकनेम से बुलाया जाता था क्योंकि वह देखने में बिलकुल पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी लेरॉय लॉगगिंस जैसे लगते थे. जिसके चलते उन्हें यह निकनेम मिला था. सबसे पहले साइमंड्स के बचपन के कोच ने उनको इस नाम से बुलाया था. इसके अलावा बात करें लेरॉय लॉगगिंस की तो, वह अमेरिकन ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. जिन्हें 2001 में आखिरी बार खेलते हुए देखा गया था.
एंड्रयू साइमंड्स का इंटरनेशनल करियर
आपको बता दें कि रॉय ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 T20 मुकाबले भी खेले हैं. उन्हें 1998 में ऑस्ट्रेलिया की येलो जर्सी में पहली बार देखा गया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे में क्रमश: 1462 और 5088 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने कुल 8 शतक और 40 अर्धशतक भी जड़े हैं.
वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो साइमंड्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 विकेट हैं जबकि वनडे क्रिकेट में 133. इसके अलावा T20 की बात करें तो, एंड्रीयू ने ऑस्ट्रेलिया को 14 T20I मैचों में रिप्रेजेंट किया है जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक के बदौलत 337 रन बनाए हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इनके नाम 8 विकेट भी हैं.
आईपीएल में भी कमाया है खूब नाम
एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल में भी खूब नाम कमाया है. साल 2008 से लेकर 2011 तक रॉय आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान साइमंड्स ने कुल 39 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.1 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 974 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शानदार शतक भी शामिल है.
वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो, इन्होंने 7.67 की ज़बरदस्त इकॉनमी से आईपीएल में गेंदबाज़ी करते हुए 20 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/21 रहा है. एंड्रयू साइमंड्स आईपीएल में डेकन चारजर्स और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आए हैं.