मैथ्यू हेडन की पत्नी पर विवादित बयान से लेकर मंकी गेट तक, यहां पढ़िए एंड्रयू साइमंड्स के 3 सबसे बड़े विवाद

Published - 15 May 2022, 12:02 PM

Andrew Symonds Controversy

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का शनिवार देर रात एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. जिसके बाद विश्व क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ गई है. उन्हें ताबड़तोड़ प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले और बैट से जौहर दिखाया. उनका योगदान हमेशा के लिए यादगार रहेगा.

वैसे ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाड़ियों को दूसरी टीमों के ऊपर छींटाकशी करने के लिए जाना जाता है. कई बार भारत को भी ऑस्ट्रलियाई में नस्लभेद का शिकार होना पड़ा. ये कोई नई बात नहीं है. वहीं ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का भी विवादों से पुराना नाता रहा है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. आज हम इस आर्टिकल में उनसे जुड़े तीन बड़े विवादों के बारे में बातएंगे. जिन्होंने खेल जगत में तहलका मचा दिया था.

1. फैन की कर दी पिटाई

Andrew Symonds
Andrew Symonds

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को उनके आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता था. वह मैदान के बाहर भी लोगों पर भड़क जाते थे. ये आम बात है कि फैंस में खिलाड़ियों से मिलने का क्रेज होता है.

वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी को करीब से देखना और मिलना पसंद करते हैं. ऐसा ही साल 2008 में एंड्रयू साइमंड्स के साथ हुआ था. उनका एक फैन उन्हें गले लगाना चाहता था. लेकिन, उन्होंने फैन की पिटाई कर दी थी. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं घटना के कोई सबूत नहीं मिले, जिसकी वजह से साइमंड्स बच निकले थे.

2. मंकीगेद विवाद

Andrew Symonds
Andrew Symonds and Harbhajan Singh

वैसे तो खिलाड़ी मैदान के बाहर एक दोस्त की तरह होते हैं. लेकिन, जब दो टीमों के प्रतिद्वंदी आमने-सामने होते हैं तो, मैदान पर नजारा कुछ और ही देखने को मिलता है. क्योंकि वह अपने देश के खातिर खेल रहे होते हैं. वह किसी भी हाल में विपक्षी टीम से हारना नहीं चाहते.

जिसके चलते खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं. ऐसा ही नजारा साल 2008 में देखने को मिला था. जब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और सायमंड्स के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी. हरभजन पर साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि भज्जी ने उन्हें बंदर कहा है। हालांकि हरभजन सिंह ने इस आरोप को स्वीकार नहीं किया। लेकिन आईसीसी ने भज्जी पर बैन लगा दिया गया था. मामला काफी गर्माया था और आज भी वो पूरा वाक्या भारतीय फैंस को याद है।

3. मैथ्यू हेडन की पत्नी पर की टिप्पणी

Andrew Symonds
Andrew Symonds

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की पत्नी को भी नहीं छोड़ा था. जी हां, उनके विवादों में ये विवाद भी शामि है, जब उन्होंने एक इंटरव्यू में मैथ्यू हेडन की पत्नी कैली को लेकर बड़ा खुलासा किया था.

जिसके बाद उनकी इस बात से सब हैरान रह गए थे. उन्होंने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा था कि वह मैथ्यू हेडन घर इसलिए जाते हैं. ताकि उनकी पत्नी कैली देख सकें. मैकुलम को लेकर भी विवादित बातें कहीं थी. जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि मैं इंटरव्यू दौरान नशे में था, इसलिए यह सब बातें कह दी थीं.

Tagged:

Andrew Symonds Andrew Symonds Death Andrew Symonds passes away
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर