"तेरा गला काट दूंगा", युवराज सिंह को इस खिलाड़ी ने दी जान से मारने की धमकी, खुद यूवी ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Published - 08 Mar 2024, 09:41 AM

"तेरा गला काट दूंगा", Yuvraj Singh को इस खिलाड़ी ने दी जान से मारने की धमकी, खुद यूवी ने खुलासा कर मच...

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया के उन लकी प्लेयर्स में एक हैं. जिन्हें साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी, साल 2007 टी20 विश्व कप, और साल 2011 वनडे विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी उठाने का मौका मिला. वहीं दूसरी ओर युवराज को 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने के लिए भी याद किया जाता है. जब उन्होंने यह कारनामा किया तो सिक्सर सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसका खुलासा अब जाकर उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में किया है. आइए जानते हैं कौन वह खिलाड़ी जिसने युवी का गला काटने की धमकी तक दें डाली थी?

Yuvraj Singh को दी थी गला काट की धमकी

Yuvraj Singh and Andrew flintoff

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के 6 छक्कों कौन भूल सकता है. उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुआर्ट बोर्ड के ओवर में किया था. इसके अलावा उन्होंने इग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew flintoff) की गेंदबाजी पर बैक टू बैक चौके लगाए, जिसके बाद वह लाइव मैच के दौरान युवराज सिंह के साथ छिंटा कसी करने लगे. वहीं अब युवराज ने इस मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में कहा,

''मैंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 2 चौके लगाए, जो उन्हें पसंद नहीं आए. ओवर पूरा होने के बाद फ्लिंटॉफ ने मेरे शॉट्स को घटिया बताया. इसके अलावा उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरा गला काट देंगे. इस झड़प से पहले 6 छक्के लगाने का मेरा कोई इरादा नहीं था."

युवराज ने फ्लिंटॉफ को दिया था मुंहतोड़ जवाब

Yuvraj Singh

क्रिकेट के मैदान पर जब टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं तो गहमा-गहामी बढ़ जाती है. प्लेयर्स इतने भावुक हो जाते हैं कि वह खेल भावनाओं को भूल जाते हैं. साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बीच देखने को मिला.जब फ्लिंटॉफ ने युवराज से पंगा लिया तो भारतीय खिलाड़ी पलटवार करते हुए जवाब में कहा,

"फिर मैंने फ्लिंटॉफ को कहा कि मेरे हाथ में जो बल्ला है, तुम जानते हो उससे मैं तुम्हें कहां मार सकता हूं. इसके बाद अंपायर्स बीच में आ गए और फिर मैंने फैसला कर लिया कि हर गेंद को सिर्फ बाउड्री के बाहर भेजना है. मेरी किस्तम अच्छी रही कि उस दिन मैं ऐसा करने में कामयाब रहा.''

यह भी पढ़े: सभी खिलाड़ी को एक..’, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, BCCI की इस हरकत का दिया करारा जवाब

Tagged:

Andrew Flintoff yuvraj singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.