पाकिस्तान दौरे के बीच इंग्लैंड टीम के लिए आई बुरी खबर, यह स्टार खिलाड़ी हुआ खतरनाक एक्सीडेंट का शिकार, अस्पताल में कराया गया एडमिट

Published - 14 Dec 2022, 06:16 AM

Former England all-rounder #AndrewFlintoff was airlifted to the hospital after he met with a car cra...

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। बैक टू बैक दो मुकाबलों में जी हासिल कर इंग्लिश टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वहीं इस मेहमान के बीच मेहमान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) का सोमवार भीषण कार एक्सीडेंट हो गया है, जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती करवाया गया। लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये है कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

Andrew Flintoff का सरे में हुआ भीषण कार एक्सीडेंट

Andrew Flintoff

दरअसल, बीबीसी के हवाले से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान के मुताबिक एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) का कार एक्सिडेंट हो गया था, जिसके चलते उन्हें एयरलिफ्ट करके हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालांकि उनकी इस समय हालत कैसी है इसको लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो उन्हें जान इस समय खतरे से बाहर है। बीबीसी ने अपने बयान में कहा कि,

‘‘टॉप गियर टेस्ट ट्रैक के दौरान फ्लिंटॉफ का सोमवार एक्सिडेंट हो गया। उनके एक्सिडेंट के बाद तुरंत मेडिलकर टीम ने उनकी जांच की और आगे के ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।’’

गौरतलब यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एंड्रयू तेज गाड़ी चलाने की वजह से एक्सिडेंट का शिकार हुए हैं। इससे पहले 2019 में भी टॉप गीयर के एक दूसरे एपिसोड की शूटिंग के दौरण उनका एक्सिडेंट हुआ था। तेज गाड़ी चलाने की वजह से वह अपना कंट्रोल खो बैठे थे। उस समय उनकी कार की स्पीड 124mph थी।

ऐसा रहा Andrew Flintoff का करियर

Andrew Flintoff

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस पूर्व खिलाड़ी का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। एंड्रयू का इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास का सबसे महान ऑलराउंडरों में शुमार है। उन्होंने 1998 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट के 141 मुकाबले खेलते हुए 32 की औसत से 3394 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 169 विकेट दर्ज है।

इसके अलावा 79 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्हें 3854 रन बनाए हैं, जबकि 226 बार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने 7 टी20 मैच में 76 रन और 5 विकेट झटके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान एंड्रयू कई मौकों पर टीम के जीतने का मुख्य कारण रहे थे।

Tagged:

PAK vs ENG England Cricket Team PAK vs ENG 2022 Andrew Flintoff
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर