New Update
भारत और इंग्लैंड (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में दस दिन बचे हैं। 19 सितंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का पहली भिड़ंत में आमना-सामना होगा। भारतीय फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। IND vs BAN के शुरू होने से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट बोर्ड ने नए हेड कोच का चयन किया है। 46 वर्षीय खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले ये दिग्गज बना हेड कोच
- दरअसल, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ को इंग्लैंड लायंस यानी इंग्लैंड की ए टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया है।
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह टेलिविज़न चैनल से जुड़े हुए थे। वहीं, अब अपने कोचिंग करियर का आगाज करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने ‘द हंड्रेड’ में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का नेतृत्व किया था।
- एंड्रयू फ्लिंटॉफ को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरों के के अलावा भारत ए और जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबलों के लिए कोच की जिम्मेदारी दी गई है।
हेड कोच बनने के बाद दिया ऐसा बयान
- एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने कोच बनने के बाद कहा कि वह इस नई भूमिका को निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं। पूर्व खिलाड़ी ने यह जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा,
- "मैं इंग्लैंड लायन्स के साथ यह भूमिका निभाने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। यह देश की कुछ बेहतरीन उभरती प्रतिभाओं के साथ काम करने और पुरुषों टीम के भविष्य को आकार देने में मदद करने का एक शानदार अवसर है।"
- एंड्रयू फ्लिंटॉफ का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 227 मैच खेले हैं। साल 2005 में खेले गए एशेज सीरीज में वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे।
टीम के लिए खेले हैं 200 से ज्यादा मैच
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कुल 79 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3845 रन बनाए और 226 विकेट झटकी।
- 141 वनडे मैच में उनके नाम 3394 रन और 169 विकेट दर्ज हैं। वहीं, 7 टी20 मैच नें उन्होंने 76 रन ठोके हैं, जबकि 5 सफलताएं हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, 2 सीनियर हुए बाहर, तो खलील अहमद की चमकी किस्मत
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी खेल रहे 3 खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेंगे डेब्यू