VIDEO: ईशांत शर्मा की मिसाइल यॉर्कर के आगे औंधे मुंह गिरे आन्द्रे रसल, गिल्लियां हो गई तार-तार, फिर कुछ ऐसे जीता दिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: ईशांत शर्मा की मिसाइल यॉर्कर के आगे औंधे मुंह गिरे आन्द्रे रसल, गिल्लियां हो गई तार-तार, फिर कुछ ऐसे जीता दिल

Andre Russell: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर (DC vs KKR) के बीच विशाखापत्तनम में एक बेहद रोमांचक और विस्फोटक मैच खेला गया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. केकेआर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए सुनील नरेन, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने फिल्ड में तबाही मचा दी थी. इन बल्लेबाजों से बचने के लिए दिल्ली के गेंदबाज पनाह मांगते नजर आए. आखिर ओवर में आंद्रे रसेल दिल्ली के गेंदबाजों का सिरदर्दी बढ़ा सकते थे लेकिन ईशांत शर्मा ने उन्हें चारों खाने चित कर दिया.

ईशांत की गेंद पर चारो खाने चित हुए रसेल

  • केकेआर 19 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना चुका था. माना जा रहा था कि आखिरी ओवर में केकेआर आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना देगी.
  • इसकी संभावना इसलिए भी ज्यादा थी क्योंकि स्ट्राइक पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे आंद्रे रसेल (Andre Russell) थे.
  • लेकिन कोलकाता और रसेल की किसी भी योजना पर आखिरी ओवर लेकर आए ईशांत शर्मा ने पानी फेर दिया.
  • ईशांत (Ishant Sharma) ने ओवर की पहली ही गेंद पर ऐसी यॉर्कर मारी जिसका रसेल के पास कोई जवाब नहीं था. रसेल क्लीन बोल्ड हो गए. वे विकेट पर ही चारो खाने चित हो गए.
  • ईशांत की इस गेंद ने स्टेडियम में बैठे और टीवी, मोबाईल पर मैच देख रहे सभी को हैरान कर दिया.

ये भी पढ़ें- “सैलरी तो मिल रही है लेकिन”, ग्लेन मैक्सवेल को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, IPL 2024 में इस वजह से हो रहे हैं फ्लॉप!

Andre Russell ने जीता दिल

  • ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड होकर जमीन पर गिरे आंद्रे रसेल (Andre Russell) जब पेवेलियन की तरफ लौट ने के लिए खड़े हुए तो सबका दिल जीत लिया.
  • रसेल बैट पर थपकी देते हुए ईशांत की उस खतरनाक गेंद के लिए उनकी प्रशंसा की.
  • बता दें कि रसेल ने 19 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 41 रन की पारी खेली.

इतिहास रचने से चूकी केकेआर

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहद आक्रामक मूड में उतरी केकेआर आईपीएल का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई.
  • केकेआर ने जिस तरह की शुरुआत की थी लग रहा था कि पारी समाप्त होने तक वो एसआरएच द्वारा इसी सीजन में  बनाए आईपीएल के सर्वाधिक स्कोर 277 को पीछे छोड़ देगी.
  • ईशांत (Ishant Sharma) द्वारा आखिरी फेंके जाने तक ऐसा लग भी रहा था क्योंकि केकेआर 19 ओवर में 264 रन बना चुकी थी. ईशांत ने आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए जिसकी वजह से केकेआर 272 तक पहुँच सकी.
  • केकेआर के लिए फिल साल्ट ने 12 गेंदों में 18, सुनील नरेन ने 39 गेदों में 7 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 85, अंगक्रिश रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54, आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 19 गेंदों में 41 और रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में 26 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, मोहम्मद शमी के बाद अब ये स्टार गेंदबाज भी हुआ चोटिल

ishant sharma Andre Russell DC vs KKR IPL 2024