भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 25 जनवरी को हुआ था और मेहमान इंग्लैंड ने इस मैच को 28 रनों से अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मैच को भारत ने 106 रनों के बड़े अंतर से जीत कर शानदार वापसी की थी. तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के एक अहम खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 के नज़रिए से भी काफी अहम है.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ के बीच आई बड़ी खबर
जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां पर 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जानी हैं. इस सीरीज़ के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russell) को भी वेस्टइंडीज़ टीम में शामिल किया गया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फों के अनुसार रसेल ने इस बात की पुष्टि की है कि विश्व कप 2024 उनके लिए आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा. इसके बाद से वे वेस्टइंडीज़ के लिए नहीं खेलेंगे. अगर टीम को उनकी कमी महसूस होती हैं तभी वे टीम में बने रहेंगे.
2 साल बाद हुई थी वापसी
वेस्टइंडीज़ के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल पिछले 2 साल से टीम से दूर चल रहे थे. टी-20 विश्व कप 2021 के बाद उन्होंने दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज़ के लिए टी-20 मैच खेला था. उन्हें वेस्टइंडीज़ टीम के नए कोच बने डैरेन सैमी ने टीम में वापिस बुलाया था. रसेल ने ईएसपीएन से बात करते हुए कहा
"मेरे टैंक में अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है. मैने कोच से चर्चा के आधार पर ये कहा कि विश्व कप 2024 के बाद मैं संन्यास ले लूंगा. लेकिन टीम को अगर मेरी ज़रूरत होगी तो मैं संन्यास वापिस ले लूंगा".
बता दें कि इस बार टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज़ और यूएसए संयुक्त रूप से कर रहे हैं. ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज़ को रसेल से खासा उम्मीदें होंगी.
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ का दल
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशोन थॉमस.
ऑस्ट्रेलिया का दल
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा
ये भी पढ़ें: भिखारियों से भी बदतर हो गई है IPL के इन 3 अमीर खिलाड़ियों की हालत, कभी ऑक्शन में जमकर होती थी इन पर पैसों की बारिश
ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी को पत्नी ने दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा, BCCI ने इंटरनेशनल से लगाया बैन