VIDEO: आन्द्रे रसल ने उतारा हारिस रउफ का भूत, जड़ डाला 107 मीटर का छक्का, पाकिस्तानी गेंदबाज का लटका मुंह

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: Andre Russell ने उतारा हारिस रउफ का भूत, जड़ डाला 107 मीटर का छक्का, पाकिस्तानी गेंदबाज का लटका मुंह

Andre Russell: अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है, जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटर खेल रहे हैं। इस लीग के चौथे मैच में बेहद शानदार नजारा देखने को मिला, जब वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने पाकिस्तान के गन गेंदबाज हैरिस राउफ की लाइन लेंथ बिगाड़ दी। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस की गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का जड़कर उनके होश उड़ा दिए।

हारिस राउफ की गेंद पर Andre Russell ने जड़ा छक्का

  • दरअसल, 7 जुलाई को मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच मुकाबला हुआ।
  • इस मैच में नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की। नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल (Andre Russell) सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 160 की स्ट्राइक रेट से मात्र 25 गेंदों पर 40 रनों की नाबाद पारी खेली।
  • रसेल की धमाकेदार पारी में 3 छक्के शामिल थे, जिनमें से एक उन्होंने हारिस राउफ के खिलाफ इस तरह लगाया कि गेंद 107 मीटर दूर चली गई। इस घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है।

यह वीडियो देखें

हारिस राउफ के होश उड़ गए

  • आंद्रे रसेल (Andre Russell ) ने हारिस राउफ के खिलाफ उस समय छक्का लगाया जब वह 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
  • रसेल ने हैरिस के खिलाफ 107 मीटर लंबा छक्का लगाया। लेकिन, दर्शक इसकी लंबाई से नहीं बल्कि इसकी ऊंचाई से ज्यादा हैरान थे,
  • जो 351 फीट थी। रसेल ने यह शॉट आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर लगाया।
  • स्टार ऑलराउंडर के इस शॉट को देखकर हैरिस राउफ दंग रह गए।

आंद्रे रसेल मैच नहीं जिता पाए

  • हालांकि, रसेल (Andre Russell ) ने लंबा छक्का लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
  • लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
  • सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने यह लक्ष्य सिर्फ 15 ओवर में हासिल कर लिया।
  • उन्होंने यह लक्ष्य सकोरे मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन की शानदार पारियों की बदौलत हासिल किया।
  • नतीजतन, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने यह मैच कुल 6 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने ढूंढ निकाला रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 1 ओवर में 30 रन कूटने और 5 विकेट लेने का रखता है दम 

Andre Russell Haris Rauf Major Cricket League 2024