23 चौके-20 छक्के, आन्द्रे रसल के तूफान के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेटों से चटाई धूल

Published - 13 Dec 2023, 06:54 AM

23 चौके-20 छक्के, Andre Russell के तूफान के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4...

Andre Russell: वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच मंगलवार 12 दिसंबर को खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। कैरिबियन टीम की इस जीत में अहम योगदान 2 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे है। स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का रहा। स्टार खिलाड़ी ने अपने कमबैक मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत इंग्लिश टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से पिछड़ गयी है।

Andre Russell को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया

Andre Russell
Andre Russell

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell)ने वेस्टइंडीज के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। मैच की पहली पारी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली ही गेंद पर 19 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि सिर्फ 14 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। यह रसेल के लिए वापसी मैच था। जहां उन्हें 2 साल बाद टी20 टीम में खेलने का मौका मिला। इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए स्टार खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

रसेल ने तीन विकेट लिए

Andre Russell

केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 171 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 40 रन बनाए जबकि कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया।

विल जैक्स 17 रन बनाकर आउट हुए जबकि बेन डकेट 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russell)ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ ने भी 3 विकेट लिए। रोमारिया शेफर्ड ने दो विकेट लिए।

आंद्रे रसेल और रोमन पॉवेल के साथ मिलकर खेली तेज पारी

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की लेकिन 32 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद काइल मेयर्स और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 46 रनों की साझेदारी की। लेकिन आख़िर में टीम थोड़ी फंसती नजर आई। वेस्टइंडीज ने 14.4 ओवर में 123 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। यहां से आंद्रे रसेल (Andre Russell)और रोमन पॉवेल ने तेज बल्लेबाजी शुरू की और 21 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की। दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने 11 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें : गुमनामी की जिंदगी काट रहा है उमरान मलिक से भी तेज ये भारतीय गेंदबाज, IPL 2024 में तोड़ सकता है सारे रिकॉर्ड

Tagged:

Andre Russell west indies vs England west indies cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.