New Update
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में प्रभावशाली रहा है। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से वह गेंदबाजों को खूब तंग करते नजर आए हैं। निचेल क्रम में उनकी बेहतरीन परफ़ोर्मेंस देखने को मिली है। वहीं, हाल ही में आंद्रे रसल ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा कर उन्होंने (Andre Russell) बताया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला क्रिकेटर कौन है?
Andre Russell ने इस खिलाड़ी को बताया सबका फेवरेट
- 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 21वां मुकाबला खेला गया। ये मैच उस स्टेडियम में हुआ जहां एमएस धोनी के लिए फैंस की दीवानगी अलग ही लेवल पर देखने को मिलती है। वह जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो दर्शक जोर-जोर से चिल्लाते हैं।
- वहीं, बीते दिन हुए मुकाबले में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसल (Andre Russell) तंग हो गए और अपने कान बंद करते दिखाई दिए।
- इस बीच आंद्रे रसल अपने सोशल मीडिया की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमएस धोनी की एक तस्वीर साझा की है, जिसके नीचे लिखा कि, "मैं सोचता हूं कि यह शख्स आसानी से दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला क्रिकेटर है।"
Andre Russell ने नहीं दी रोहित-विराट को यह उपलब्धि
- गौरतलब है कि आंद्रे रसल (Andre Russell) का यह पोस्ट इसलिए लाइमलाइट में आ गया है क्योंकि उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा या विराट कोहली का नाम नहीं लिया है।
- हालांकि, कैरेबियाई खिलाड़ी का एमएस धोनी को सभी का फेवरेट बताने वाली बात बिल्कुल भी गलत नहीं है। हर कोई इससे अच्छी तरह वाकिफ है कि माही को दुनियाभर में काफी प्यार मिलता है।
- इसी के साथ बताते हुए चले कि सोअर को खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की, जिसके चलते कोलकता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 की अपनी पहली हार झेलनी पड़ी।
- मैच जीत जाने के बाद एमएस धोनी और केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर एक-दूसरे को गले लगाते भी नजर आए था, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां