Andre Russell: ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने लंबे समय से वेस्टइंडीज के लिए कोई मैच नहीं खेला है लेकिन पूरी दुनिया में होने वाली टी 20 लीग में रसेल जमकर खेलते हैं. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी की वजह से IPL सहित दुनियाभर में खेली जानी वाली टी 20 लीग और अन्य फॉर्मेट की लीग में उनकी बड़ी मांग है. लेकिन रसेल को भारत और आईपीएल बेहद पसंद है.
यही वजह है कि वे IPL का इंतजार तो करते ही है साथ ही टीम इंडिया (Team India) के मैचों पर नजर बनाए रखते हैं. हाल ही में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक ऐसा बयान दिया है जो टीम इंडिया के रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को अच्छा न लगे.
आंद्रे रसेल ने दिया बड़ा बयान
जमैका के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, 'मैं भारत के मैचों को सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से देख रहा हूँ और वो हैं रिंकू सिंह (Rinku Singh).' रिंकू जैसे युवा खिलाड़ी के समर्थन में रसेल द्वारा दिया गया ये बयान भारत के बड़े क्रिकेटरों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को चौंका सकता है लेकिन अगर बयान पर गौर करें तो इसमें कुछ गलत नहीं है.
Andre Russell said, "I'm watching India games because of Rinku Singh". (HT). pic.twitter.com/VZkNdobnoA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2023
हर मैच में अपनी पारी से चौंकाया
भारतीय टीम के नए सुपरस्टार के रुप में उभर रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने मैच दर मैच अपने प्रदर्शन से चौंकाया है. वे कुछ ही मैचों में भारत के लिए निचले क्रम में बेहतरीन फिनिशर के रुप में उभरे हैं. वे एक ऐसे खिलाड़ी के रुप में उभर रहे हैं जो बड़े शॉट खेलते हुए मैच भारत के लिए जीत सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी 20 में 9 गेंदों में रिंकू की नाबाद 31 रनों की पारी इसका उदाहरण है.
आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी ऐसी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और शायद यही वजह है कि उन्हें रिंकू पसंद आ रहे हैं. बता दें कि 8 मैचों की 4 पारियों में 128 की औसत और 216.95 की स्ट्राइक रेट से रिंकू 128 रन बना चुके हैं. उनके विस्फोटक अंदाज को देखते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 के साथ वनडे में भी जगह दी गई है.
Andre Russell का खास रिश्ता
आंद्रे रसेल (Andre Russell) का रिंकू सिंह (Rinku Singh) के फैन होने की एक खास वजह ये भी है कि IPL में दोनों एक ही टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. इस नाते दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक दूसरे के प्रति सम्मान है. रसेल सीनियर खिलाड़ी हैं और उनका उत्साहवर्द्धन युवा रिंकू के भविष्य में बड़ी भूमिका निभा सकता है.
बता दें कि IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल को आखिरी ओवरों में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह पूरी दुनिया में छा गए थे. पिछले सीजन में किए शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में एंट्री मिली जिसे मैच दर मैच वे मजबूत करते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को अब नहीं खलेगी रोहित शर्मा की कमी, मिल गया है हिटमैन से भी खतरनाक ओपनर, हर मैच में ठोक रहा है शतक पर शतक
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य