आंद्रे रसेल की हुई घर वापसी, 12 साल बाद एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी में शामिल
Published - 23 Jul 2025, 10:43 AM | Updated - 23 Jul 2025, 10:52 AM

Table of Contents
Andre Russell: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने घरेलू मैदान किंग्स्टन में आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे और दोनों ही टीमों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
हालांकि, जाते-जाते रसेल ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया और कंगारू गेंदबाजों के सामने सिर्फ 15 गेंदों पर 240 के स्ट्राइक रेट से 36 रन ठोक दिए। वहीं, अब रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद दुनियाभर में खेली जा रही लीगों में हिस्सा लेते नजर आएंगे।
वहीं, रसेल 12 साल बाद एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी में वापसी करने जा रहे हैं। लंबे समय तक नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले आंद्रे (Andre Russell) अब दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे।
दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं रसेल
वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आईपीएल 2012 में अपने करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स) से की थी। हालांकि, लगातार दो सीजन में मौका मिलने के बावजूद वह गेंद और बल्ले से अधिक कमाल नहीं कर सके थे।
जिसके बाद दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया और साल 2014 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्वाइन कर लिया। तब से वह अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के दल का हिस्सा बने हुए हैं। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने दिल्ली के लिए साल 2012 और 2013 में कुल 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया था और बल्ले से सिर्फ 58 रन बनाए थे।
Andre Russell ने थामा दिल्ली का हाथ
14 साल के लंबे इंतजार के बाद आंद्रे रसेल एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, वह आईपीएल में नहीं बल्कि, साउथ अफ्रीका टी20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसका मालिकाना हक दिल्ली कैपिटल्स के मालिक जेएसडब्ल्यू ग्रुप है। आगामी सीजन से पहले प्रिटोरिया कैपिटल्स ने वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को अपने दल में शामिल किया है।
📢 SA20 Player Signing Alert
— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) July 22, 2025
Pretoria Capitals have signed Caribbean pair of Andre Russell and Sherfane Rutherford. They have also retained Will Jacks for the upcoming edition of SA20.#SA2026 pic.twitter.com/3jVuKw5LHT
वह इस साल साउथ अफ्रीका टी20 लीग में कैपिटल्स के लिए मैदान पर धूम-धड़ाका मचाते हुए नजर आएंगे और अपनी टीम की ओर से खिताब की दावेदारी पेश करेंगे। बता दें कि, रसेल के अलावा वेस्टइंडीज के पावर हाउस माने जाने वाले शेरफेन रदरफोर्ड को भी फ्रेंचाइजी ने आगानी सीजन से पहले अपने दल में शामिल किया है।
शानदार रहा है रसेल का करियर
वेस्टइंडीज के व्हाइट बॉल दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 23 जुलाई को अपने घरेलू मैदान जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेलने उतरे। वहीं, रसेल का करियर वेस्टइंडीज के लिए उतना खास नहीं रहा, जितना की उन्होंने पेशेवर लीगों में खेलकर नाम कमाया है।
रसेल ने वेस्टइंडीज टीम के लिए साल 2010 में टेस्ट, 2011 में वनडे और टी20 डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने क्रमश: 1, 56 और 85 मैच ही खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने वनडे में 1034 रन, टी20 में 1086 रन और टेस्ट में 2 रन बनाए थे। जबकि टेस्ट में 1, वनडे में 70 और टी20आई में 61 विकेट भी झटके।
वहीं, रसेल ने अपने करियर में कुल 562 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9324 रन बनाए हैं और 485 विकेट भी झटके हैं। रसेल को विश्व के सबसे बेहतरीन टी20 ऑलराउंडर में गिना जाता है जो अपनी घातक गेंदबाजी या बल्लेबाजी से मैच का परिणाम बदलने का दम रखते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि एसए20 लीग में रसेल गेंद और बल्ले से किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं।
IPL 2026 से पहले दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने बदला अपना कप्तान, कोच गंभीर के लाडले को सौंपी टीम की कमान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर