वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) खेला जाना है। आईसीसी ने दोनों देशों को आगामी विश्व कप की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई है। लेकिन इससे पहले (T20 World Cup 2024) एक टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। 35 वर्षीय खूंखार खिलाड़ी की अचानक से टीम में वापसी हो गई। लगभग दो साल बाद इस खिलाड़ी को टीम में मौका मिला है।
T20 World Cup 2024 से पहले 2 साल बाद हुई टीम में वापसी
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीत जाने के बाद वेस्टइंडीज टीम पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 13 दिसंबर को केनिंगस्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में इसका पहला मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक खूंखार खिलाड़ी की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है।
दुनियभर की टी20 लीग में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा बनाया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले उन्हें अचानक टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
शानदार रहा है टी20 करियर
आंद्रे रसेल का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। हालांकि, वेस्टइंडीज की टी20 टीम में उनकी दो साल बाद वापसी हो रही है। कैरेबियन टीम के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ वह रोवमैन पॉवेल की अगुवाई में खेलते नजर आएंगे। आंद्रे रसेल ने विंडीज़ टीम के लिए 67 टी20 मैच में 741 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 39 विकेट झटकाई है। टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2024) से पहले उनकी टीम में वापसी फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, सिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल , शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां