IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. इस सीरीज के दौरान बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि लंबे समय से बाहर चल रहे धाकड़ खिलाड़ी टीम में दोबारा वापसी हो चुकी है.
IND vs SA सीरीज की बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
टी20 विश्व कप 2024 से पहले सभी क्रिकेट टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेलने में बिजी है. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 12 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने जा रही है.
इस सीरीज में लंबे समय से बाह वेस्टइडीज की टीम से बाहर चल रहे धाकड़ ऑल राउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) की वापसी हुई. वह मंगलवार को ब्रिजटाउन में पहले टी20 मैच से पहले वेस्टइंडीज टीम से जुड़ेंगे और 21 दिसंबर तक रहेंगे. बता दें कि रसेल 2012 और 2016 टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के सदस्य रहे हैं.
2021 में खेला था अपना आखिरी मुकाबला
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपना आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से वह बाहर चल रहे हैं. इन दिनों आंद्रे रसेल दुबई में टी10 खेल रहे थे. हालांति उनकी टीम शनिवार को प्रतियोगिता के फाइनल में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स से हार गई. रसल के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी दोबारा टीम में वापसी हुई है. बता दें कि उन्होंने इस प्रारुप में अपने देश के लिए 67 मै खेले हैं. जिसमें 741 रन और 39 विकेट अपने नाम किए हैं.
वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड.