4 गेंद में आंद्रे रसेल की पारी का हुआ अंत, पहले की धुनाई फिर पाकिस्तानी गेंदबाज ने लिया बदला, देखें वीडियो

Published - 12 Jun 2021, 10:23 AM

Andre Russell-Muhammad

इस साल (2021) धमाकेदार अंदाज में शुरू हुई रोमांचक लीग आईपीएल 2021 को बीच में ही 4 मई को स्थगित करने का ऐलान करना पड़ा था. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट गए थे. लेकिन, कुछ वक्त से क्रिकेट से दूर चल रहे वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) एक बार फिर से अपने आक्रामक अवतार में देखे गए हैं. आईपीएल वाला उनका वही जोश दर्शकों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

आक्रामक अंदाज में लौटा विंडीज का ये ऑलराउंडर

Andre Russell

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL-6) के बचे हुए मैच इन दिनों अबू धाबी में खेले जा रहे हैं. इस लीग में दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी पहुंचे हुए हैं. बीते शुक्रवार को उन्होंने अपनी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) की तरफ से पीएसएल-6 में पहला मुकाबला खेला. लेकिन, इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही.

इस मुकाबले में सिर्फ 6 गेंद में ही उनका काम तमाम हो गया. इस ओवर की अंतिम 4 गेंदे ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुईं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा की टीम ने 13वें ओवर में 88 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया था. जिसके बाद विंडीज के फिस्फोटक खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने उतरे थे. हालांकि उन्होंने शुरूआत बेहद शानदार अंदाज में की. लेकिन, अगले ही ओवर में उनकी पारी का द एंड हो गया.

पहले छक्के, फिर हेलमेट पर खाई गेंद, ऐसे पाकिस्तानी गेंदबाज ने लिया बदला

आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 1 रन लिया और फिर 14वें ओवर के लिए वो स्ट्राइक पर आए. ओवर की पहली 2 गेंदों वाइड रही. इसके बाद एक गेंद मिस हो गई. इसके बाद रसेल ने अपना तूफानी रूप दिखाया और इस्लामाबाद की टीम के गेंदबाज मुहम्मद मूसा (Muhammad Musa) की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिए. उनके इन दो लंबे शॉट्स से ही इस बात को विरोधी टीम ने भांप लिया था कि वो किस मूड में उतरे हैं.

अपने ओवर में लगातार दो बड़े छक्के का स्वाद चखने के बाद मुहम्मद ने भी अपना आक्रामक अंदाज दिखाया. उनकी अगली गेंद बल्लेबाज के हेलमेट पर काफी जोर से लगी. हालांकि इस दौरान किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ. इसके बाद मुहम्मद ने अगली गेंद डाली, जो शॉर्ट थी. लेकिन, इस पर भी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने लंबा शॉट्स लगाने की कोशिश की. ऐसे में गेंद बैट के किनारे पर लगी और एक आसान सी कैच थर्ड मैन फील्डर के हाथों में चली गई. महज 6 गेंदों में 13 रन बनाकर रसेल चलते बने और पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपना बदला भी ले लिया.

133 ही बना सकी क्वेटा ग्लैडिएटर्स

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 133 ही बना सकी. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन (45) जेक वेदरल्ड के बल्ले से निकला. जबकि आजम खान ने 26 रन बनाए थे. इस्लामाबाद के लिए मोहम्मद वसीम ने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा हसन अली और मूसा को भी 2-2 विकेट हासिल हुए.

Tagged:

आंद्रे रसेल क्वेटा ग्लैडिएटर्स