Andre Russell: आईपीएल 2023 में खिताबी जीत के लिए टीमों के बीच मुकाबला अभी से शुरू हो चुका है. दिसम्बर में होने वाली मिनी ऑक्शन को लेकर टीमों और खिलाड़ियों सभी ने तैयारी शुरू कर दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी सीजन के लिए वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आन्द्रे रसेल को एक बार फिर से रिटेन किया है. ऐसे में आन्द्रे (Andre Russell) ने कल यानि 18 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिटनेस दिखाने के चक्कर में 'रणबीर सिंह' की तरह कुछ इस तरह का फोटो अपलोड कर दिया जिसके बाद से ही क्रिकेट जगत में काफी सनसनी मची हुई है.
न्यूड फोटो को इंस्टाग्राम पर कर डाला शेयर
आईपीएल 2023 की तैयारी कर रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपनी फिटनेस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसस दौरान उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में अपना न्यूड यानि की बिना कपड़ों की एक फोटो को भी शेयर किया था जिसके बाद से ही उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कुछ फैंस जहां उनका मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ उनकी फिटनेस और ऐब्स की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
@Russell12A Viral Story pic.twitter.com/9T1eD8e5OB
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) November 19, 2022
34 साल के आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूड सेल्फी के बाद से ही वो काफी चर्चा मे बने हुए है. उनकी इस तस्वीर की तुलना बॉलीवुड स्टार 'रणबीर सिंह' से ही जा रही है. रणवीर ने भी हाल ही में ही एक न्यूड फोटोशूट करवाया था जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी की गई थी. रसेल की यह तस्वीर इंटरनेट पर अब जमकर वायरल हो रही है.
फोटो पर या रहे कमेंट्स के बाद इसस स्टोरी को जल्द ही हटा भी लिया गया था. इसके बाद आन्द्रे ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें रसेल शीशे के सामने खड़े होकर सेल्फी क्लिक कर रहे हैं. तस्वीर में उनके सिक्स-पैक एब्स दिख रहे हैं. रसेल ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'करो ज्यादा, बोलो कम!!!'
Andre Russell का टी20 करियर
रसेल (Andre Russell) की गिनती दुनिया के धुआंधार ऑलराउंडरों में होती है. दुनिया भर की क्रिकेट लीगों में आंद्रे अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. उनके नाम टी20 क्रिकेट में अभी तक 7100 से ज्यादा रन दर्ज हैं. साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रसेल 381 विकेट भी ले चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने 56 वनडे, 67 टी20 और एक टेस्ट मैच खेला है.
उन्होंने वनडे में 1034 रन बनाए और 70 विकेट झटके. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने 741 रन बनाए और 39 विकेट झटके. बता दें आंद्रे रसेल टी20 के धुरंधर खिलाड़यों में माने जाते हैं लेकिन इस बार वेस्टइंडीज बोर्ड ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में शामिल नहीं किया था. अब आईपीएल 2023 में उनकी फिर से मैदान पर वापसी होगी.