Andre Russell: आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच ईडन गार्डन में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए. जिसमें 100 रन हैरी ब्रूक ने बनाए. लेकिन इस मैच के दौरान कोलकाता को बड़ा झटका लगा है. उनका मैच विनर खिलाड़ी आंद्रे रसल (Andre Russell) चोटिल हो गया. जिसकी वजह से उन्हें लाइव मैच में मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा.
Andre Russell लाइव मैच के दौरान हुए चोटिल
इस मुकाबले में कोलकाता के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि इस टीम के मैच विनर खिलाड़ी आंद्रे रसल (Andre Russell) चोटिल हो गए. रसल फिर से दर्द से कराह रहे हैं, मेडिकल स्टाफ उन्हें साथ में ले जा रहा है, ठीक से चल नहीं पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
आंद्रे रसेल उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें केकेआर उन्हें किसी हाल में बाहर नहीं बिठाना चाहेंगा. क्योंकि प्रशंसक उनकी कीमत जानते हैं. वह इस मैच में विफोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा सकते थे.
हालांकि उनकी इंजरी को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया कि वह बैटिग करने आएंगे या नहीं अब देखना होगा कि केकेआर का मेडिकल स्टाफ आंद्रे रसेल की चोट को लेकर क्या अपडेट देता है. क्य़ा यह उनका आईपीएल 2023 का आखिरी मैच भी हो सकता है?
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1646911669082415104?s=20
Andre Russell ने की किफायती गेंदबाजी
इस मुकाबले में जब सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज केकेआर के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे थे. तो उस समय रसेल (Andre Russell) ने अपनी गेंदबाजी से रनों पर अंकुश रना के लिए स्पीड ब्रेकर का काम किया. आंद्रे रसेल ने एक ओवर में दो झटके देकर हैदराबाद की स्पीड पर रोक लगाई. उन्होंने 2.1 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.