पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसल ने धमाकेदार पारी खेली। ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पंजाब ने 180 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में केकेआर पांच विकेट के साथ इस टारगेट को हासिल कर लिया। इस दौरान आंद्रे रसल के बल्ले से तेजतर्रार पारी देखने को मिली। इसी बीच उन्होंने सैम करन की गेंदों पर तीन छक्के जड़े। उनकी इसी परफ़ोर्मेंस की मदद से कोलकाता मैच अपने नाम कर सकी।
रसल ने की करन की जमकर कुटाई
दरअसल, कोलकाता ने 18 ओवरों तक 154 रन बनना लिए थे। जिसके बाद टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 26 रनों की जीत थी। ऐसे में आंद्रे रसल ने आक्रमक रूप अपना और तेजतर्रार पारी खेली। इसी बीच 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए सैम करन को उन्होंने रिमांड में लिया और जमकर रन कुटे। इस ओवर की दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने गगनचुंबी छक्के जड़े। तीनों दफा गेंद सिक्स के लिए स्टैंड्स में गई। वहीं, उनके ये छक्के देख दर्शक समेत केकेआर का खेम भी खुशी से झूमता हुआ नजर आया।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
नीतीश राणा ने खेली अर्धशतकीय पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम योगदान नीतीश राणा, रिंकू सिंह और आंद्रे रसल की पारी का रहा। हालांकि, गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन आखिरी में इन तीनों बल्लेबाजों की बल्लेबाजी ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। रसल भले ही अर्धशतक जड़ने से चूक गए लेकिन उनकी 42 रन की ताबड़तोड़ पारी मैच विनिंग रही। उनके अलावा कप्तान नीतीश ने 38 गेंदों पर 51 रन बनाए। रिंकू 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहें। उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका जड़ टीम को मैच जीता दिया।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी