T20 World Cup 2024 के बीच फैंस को बड़ा झटका, गौतम गंभीर के इस पसंदीदा खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
T20 World Cup 2024 के बीच फैंस को बड़ा झटका, गौतम गंभीर के इस पसंदीदा खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। फिलहाल सुपर 8 के मुकाबले चल रहे हैं। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच के बाद चार सेमीफाइनलिस्ट मिल जाएंगे, उसके बाद सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे। उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा। लेकिन खिताबी मुकाबले से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, खास बात यह है कि यह खिलाड़ी गौतम गंभीर का बेहद करीबी है, आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी

T20 World Cup 2024 के बीच इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

  • मालूम हो कि मेजबान वेस्टइंडीज का सफर T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खत्म हो गया है।
  • साउथ अफ्रीका ने उन्हें रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
  • अफ्रीका से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
  • आपको बता दें कि रसेल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह टी20 विश्व कप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा, इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे,

आंद्रे रसेल ने पहले ही कर दी थी संन्यास की घोषणा

  • रसेल ने कहा था कि वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
  • लेकिन, अगर टीम को उनकी जरूरत महसूस होगी तो वह वापसी करेंगे। आपको बता दें कि आंद्रे रसेल टी20 विश्व कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज टीम में लौट आए थे।
  • उन्होंने 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ वापसी की थी। इससे पहले वह 2021 में कैरेबियाई टीम के लिए खेले थे।
  • तब से वह अपनी टीम से बाहर हैं। रसेल की टीम में वापसी के बाद उम्मीद थी कि कैरेबियाई टीम अच्छा खेलेगी, जो हुआ भी।
  • लेकिन करो या मरो के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें हरा दिया। इस हार के बाद उनका टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया।

टी20 विश्व कप में आंद्रे रसेल का प्रदर्शन

  • अगर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आंद्रे रसेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में कुल 11 विकेट लिए।
  • इसके साथ ही उन्होंने इन मैचों में कुल 78 रन बनाए। सात पारियों में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 30 रन रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3 विकेट लेना और 21 रन देना रहा।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बने कप्तान तो एक साथ इन 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान