IPL 2022: आंद्रे रसल (Andre Russell) ने 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में केकेआर की जीत के बाद मजेदार अंदाज में डांस किया। केकेआर के पैट कमिंस ने बल्ले के दम से ही हारा हुआ मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। कमिंस की 15 गेंदों में 56 रनों की लाजवाब पारी ने कोलकाता को टूर्नामेंट की तीसरी जीत दिलाने के साथ ही पॉइंट्स टेबल पर शिखर पर पहुंचा दिया।
इस शानदार जीत के बाद केकेआर का खेमा बेहद उत्साहित नजर आया, इसी बीच केकेआर के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) मैदान पर ही मजेदार डांस करते हुए नजर आए। उनका ये वीडियो देखने के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए।
KKR की जीत के बाद Andre Russell का डांस
दरअसल, पुणे के MCA स्टेडियम में खेले गए लीग के 14वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही थी। इस मैच में केकेआर की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड में के. एल राहुल की बराबरी कर ली है।
दोनों खिलाड़ियों के नाम अब आईपीएल में सबसे तेज 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड है। वही कमिंस ने 15 गेंदों में 56 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थति से जीत भी दिलाई। जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) मैच खत्म होने के बाद पैट कमिंस के इर्द-गिर्द मजेदार डांस करते हुए नजर आए।
Russell dance💜💜🔥🔥🔥🕺#KolkataKnightRiders #AmiKKR #Russell #KKRHaiTaiyaar #KKRvMI pic.twitter.com/Y3KjhIdRg8
— T srkians (@srkuniverselov) April 6, 2022
इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने कमिंस की पारी और रसेल (Andre Russell) के डांस को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा,
"पैट कमिंस मैं रसेल की तरह डांस करते हुए तुम्हें गले लगना चाहता हूं जैसे पूरी टीम ने लगाया। वाह शाबाश केकेआर और कहने के लिए और क्या है। ‘पट दिए छक्के’।
@patcummins30 I want to dance like Andre & hug u like the whole team did. Wow well done @KKRiders and what else is there to say!!!…’PAT’ DIYE CHAKKE!!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 6, 2022
पैट कमिंस की तूफानी पारी ने दिलाई KKR को जीत
पुणे के MCA स्टेडियम में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच को केकेआर ने बेहद शानदार अंदाज से अपने नाम किया था। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच से पहले टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने न्योता दिया था। जहां मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की पारी की बदोलत 162 रनों का लक्ष्य दिया था।
जिसे केकेआर ने 5 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। इस दौरान पैट कमिंस ने सिर्फ 15 गेंदों में 56 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई है। ये आईपीएल 2022 में कोलकाता की तीसरी जीत है, जबकि इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खाते में 3 लगतार हार दर्ज हो चुकी है।