IPL 2021: आईपीएल में ऐसा करने वाले गेंदबाज बने आंद्रे रसेल, नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड

Published - 16 Apr 2021, 11:13 AM

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का IPL में खेलना हुआ मुश्किल, खिलाड़ियों को...
आईपीएल में रोमांच की शुरुआत तो पहले मैच से हो गई थी. जब मुंबई से मैच जीतने के लिए बैंगलोर की टीम को आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़नी पड़ी. हाल में ही खेले गए मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. मुंबई ने पहले खेलते हुए सिर्फ 152 रन ही बनाए. कोलकाता के बल्लेबाजों की फॉर्म देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे.

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने लिए 5 विकेट

KKR (Andre Russell)

मुंबई इंडियंस ने कल कोलकाता के खिलाफ अपने सभी विकेट गंवा दिए. केकेआर हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने इतिहास रचते हुए 5 विकेट झटक लिए. रसेल ने सिर्फ 2 ओवर किए, लेकिन दिए सिर्फ 15 रन ही दिए. इतना ही नहीं अपने सिर्फ 2 ओवर में ही उन्होंने 5 विकेट झटक लिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई सिर्फ 152 रनों पर ही सिमट गई.

वैसे आपको बता दें कि रसेल की गेंदबाजी का ही कमाल था कि मुम्बई की टीम अपने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 38 रन ही बना सकी. जबकि उसके 7 विकेट गिरे. आंद्रे आईपीएल के पहले गेंदबाज बन गए जो जिसने 2 ओवर में ही 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

सुनील नरेन के नाम था रिकॉर्ड

sunil narine

कोलकाता के गेंदबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लिए. उनसे पहले कोलकाता के लिए यह रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था. जिन्होंने 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वैसे रसेल का यह गेंबाजी प्रदर्शन ना सिर्फ कोलकाता के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बल्कि 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी है. इससे पहले मुंबई के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी बैंगलोर के हर्षल पटेल ने इस सत्र के उद्घाटन मैच में ही की थी.

क्विंटन डिकॉक को दिया मौका

Chris Lynn

मुंबई इंडियंस ने सीजन के पहले मैच में सर्वोच्च स्कोरर रहे क्रिस लिन को मौका नहीं दिया. उनकी जगह क्विंटन डिकॉक को मौका दिया गया. डिकॉक कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. मुंबई के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने 56 और कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा और कोई खिलाड़ी खुल कर नहीं खेल सका.

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब सुनील नरेन आईपीएल 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस आंद्रे रसेल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.