आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने लिए 5 विकेट
मुंबई इंडियंस ने कल कोलकाता के खिलाफ अपने सभी विकेट गंवा दिए. केकेआर हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने इतिहास रचते हुए 5 विकेट झटक लिए. रसेल ने सिर्फ 2 ओवर किए, लेकिन दिए सिर्फ 15 रन ही दिए. इतना ही नहीं अपने सिर्फ 2 ओवर में ही उन्होंने 5 विकेट झटक लिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई सिर्फ 152 रनों पर ही सिमट गई.
वैसे आपको बता दें कि रसेल की गेंदबाजी का ही कमाल था कि मुम्बई की टीम अपने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 38 रन ही बना सकी. जबकि उसके 7 विकेट गिरे. आंद्रे आईपीएल के पहले गेंदबाज बन गए जो जिसने 2 ओवर में ही 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
सुनील नरेन के नाम था रिकॉर्ड
कोलकाता के गेंदबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लिए. उनसे पहले कोलकाता के लिए यह रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था. जिन्होंने 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वैसे रसेल का यह गेंबाजी प्रदर्शन ना सिर्फ कोलकाता के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बल्कि 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी है. इससे पहले मुंबई के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी बैंगलोर के हर्षल पटेल ने इस सत्र के उद्घाटन मैच में ही की थी.