"उसकी किस्मत खराब थी", Stuart Broad के सबसे महंगे टेस्ट ओवर पर बोले जेम्स एंडरसन
Published - 03 Jul 2022, 12:33 PM

Table of Contents
ENG vs IND: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंका।
उनके खिलाफ ये कारनामा किसी किसी और ने नहीं जसप्रीत बुमराह ने कर दिखाया जो कि अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ब्रॉड के ओवर में जसप्रीत ने 35 रन जड़े थे, अपने साथी गेंदबाज की इस तरह धुनाई होता देख जेम्स एंडरसन कहा किउनकी किस्मत खराब थी।
Stuart Broad के 35 रन वाले ओवर पर जेम्स एंडरसन का बयान
एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के खिलाफ एक ही ओवर में 35 रन जड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना दिया। इस ओवर की पहली गेंद से ही जसप्रीत बुमराह ने प्रहार करना शुरु कर दिया था।
ब्रॉड (Stuart Broad) को बुमराह ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे, इसके अलावा 5 एक्स्ट्रा रन वाइड के तौर पर मिले और आखिरी गेंद पर सिंगल लिया गया। लिहाजा इस ओवर में कुल 35 रन आए जो कि टेस्ट मैच में अब तक एक ओवर में सबसे ज्यादा लुटाए गए रन है। एंडरसन ने दूसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉड के इस ओवर के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा,
"दूसरे दिन कई रिकॉर्ड बने, जिसमें से कई अच्छे और कई खराब रहे हैं। मुझे लगता है कि ब्रॉड की किस्मत उनके साथ नहीं थी। जिस कारण उन्हें ये दिन देखना पड़ा है।"
Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 550 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के लिए एजबेस्टन टेस्ट मैच एक बेहद अच्छी और एक बेहद खराब याद देकर जाने वाला है। एक तरफ उन्होंने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन दिए, वहीं इस दौरान ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में 550 विकेट लेने का कीर्तिमान भी स्थापित कर लिया है।
39 साल की उम्र में भी स्टुअर्ट ब्रॉड कमाल की फिटनेस के साथ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इंग्लैंड के लिए अबतक 156 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 27.99 की औसत से 550 विकेट लिए हैं। शमी का विकेट उनके करियर का 550वां विकेट था। इतना ही नहीं वो अपने टेस्ट करियर में 3 बार 10 और 19 बार 5 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ENG vs IND: तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने किया पलटवार
इसके साथ ही बात की जाए इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच की तो आज यानि रविवार को इस मुकाबले का तीसरा दिन है। खबर लिखने तक पहले सेशन के खेल का समापन हो चुका है, भारत के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 416 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एक खराब शुरुआत के बाद जवाबी हमला किया है। अबतक मेजबान टीम 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना चुकी है। जिसमें जॉनी बेयरस्टो ने सबसे अहम 91 रनों का योगदान देते हुए मोर्चा संभाला हुआ है।
Tagged:
ENG vs IND 2022 ENG vs IND James Anderson stuart broad ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 3rd day