अनाया बांगर का क्रिकेट से नहीं जा रहा प्रेम, बैटिंग प्रैक्टिस का VIDEO हुआ वायरल, एक-एक शॉट दिलाएगी विराट याद
Published - 15 May 2025, 01:35 PM | Updated - 15 May 2025, 02:38 PM

Anaya Bangar: संजय बांगर की ट्रांसजेंडर बेटी अनाया बांगर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है. वो काफी पॉपुलर फिगर बन चुकी है . उन्होंने अपनी खूबसूरती और हॉट अंदाज से लोगों को दीवाना बना लिया है. फैंस उन्हें इस अवतार में काफी प्यार दे रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर अनाया बांगर (Anaya Bangar) की एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनका क्रिकेट प्रेम नजर आया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक के बाद जबरदस्त शॉट्स खेले.
Anaya Bangar ने 'क्रिकेट' में दिखाई अपनी मास्टर क्लास
अनाया बांगर (Anaya Bangar) मौजूदा समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इससे पहले पहले वो आर्यन बांगर के नाम से जानी जाती थी. जिनके पिता भारत क्रिकेट के बडे चहेरे हैं. जिनका नाम संजय बांगर है. फिलहाल,अनाया बांगर अपना लिंग चेंज कराने के बाद मुंबई में रह रही है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. आइ दिन नए-नए वीडियोज और फोटोज देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन, उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ट्रांस महिला के रूप पहली बार क्रिकेट खेलती हुई नजर आईं है.
बता दें कि अनाया बांगर ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो फैंस के बीच सांझा किया गया. जिसमें उनका क्रिकेट प्रेम देखा जा सकता है. उन्होंने शानदार डिफेंस किया, स्टेप डाउन करते हुए बेहतरीन शॉट्स लगाए. फैंस उनकी क्लासिक बटिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा,सुपर बैटिंग. वहीं दूसरे यूजर नेतारीफ में लिखा. कमाल का फुटवर्क है.
इस चीज को पाने के लिए दिन-रात बेताब रहती है अनाया बांगर
अनाया बांगर (Anaya Bangar) लड़के से भले ही लड़की बन गई हो. लेकिन, उनकी एक ख्वाहिश अभी अधूरी है. जिसे हासिल करने के लिए वो दिन रात-बेताब रहती है. जी, हा, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो क्रिकेट खेलना चाहती है. लेकिन, क्रिकेट के नियमों के अनुसार ट्रांस महिलाओं को क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं है. मगर, उनका मनना है कि वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने किए पूरी कोशिश करेंगी.
विराट कोहली के साथ कर चुकी हैं ट्रेंनिंग- Anaya Bangar
अनाया बांगर बांए हाथ की बल्लेबाज और बाएं हाथ की गेंदबाज है. उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेला है.
लेकिन, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग कर चुकी है. उनकी विराट के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. अनाया बांगर ने बताया था कि कोहली अपने खेल लेकर काफी सजक और फोकस रहते हैं.
https://www.instagram.com/reel/DJo29dKMzf8/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
Tagged:
Anaya Bangar