लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय अपडेटेड टीम का ऐलान, 4 गुस्सैल खिलाड़ियों को भी मौका

Published - 16 Dec 2025, 04:01 PM | Updated - 16 Dec 2025, 04:04 PM

Team India

Team India : साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में होने वाले चौथे T20 मैच से पहले, सिलेक्टर्स ने 15 खिलाड़ियों की अपडेटेड Team India की घोषणा की है, जिससे टीम कॉम्बिनेशन में एक नया मोड़ आया है।

एक बड़े कदम के तहत, 4 आक्रामक और जोशीले खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है, जो टीम मैनेजमेंट की तरफ से टीम में जोश और लड़ने का जज्बा जोड़ने के इरादे का संकेत देता है। नई Team India में अनुभव और नई एनर्जी का बैलेंस दिखता है, क्योंकि टीम इस अहम मुकाबले में लय हासिल करके शानदार प्रदर्शन करना चाहती है।

Team India से अक्षर पटेल बाहर, शाहबाज अहमद को मौका

BCCI ने एक ऑफिशियल बयान में अक्षर पटेल के टीम में न होने की पुष्टि की, जिसमें कहा गया कि हालांकि वह लखनऊ में टीम के साथ हैं, लेकिन उनका आगे मेडिकल चेकअप होगा।

अक्षर पहले ही धर्मशाला में तीसरा T20I मैच नहीं खेल पाए थे, और उनकी हालत अभी इतनी ठीक नहीं हुई है कि उन्हें तुरंत टीम में शामिल किया जा सके।

शाहबाज अहमद, जो अपनी ऑलराउंड काबिलियत और दबाव में शांत रहने के लिए जाने जाते हैं, उन्हें उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है, जिससे टीम को एक और लेफ्ट-आर्म स्पिनर का ऑप्शन मिला है और साथ ही बैटिंग में भी गहराई मिली है।

ये भी पढ़ें- W,W,W,W... ODI में वेस्टइंडीज टीम ने दिखाया रौद्र रूप, 22 रनों पर समेटी विपक्षी टीम की पारी, 9 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

बीमारी से पहले अक्षर का मिला-जुला प्रदर्शन

टीम से बाहर होने से पहले, अक्षर पटेल का सीरीज में प्रदर्शन मिला-जुला रहा था। कटक में पहले T20I में उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, 21 गेंदों में 23 रन बनाए और 7 रन देकर 2 विकेट लेकर शानदार बॉलिंग की।

हालांकि, न्यू चंडीगढ़ में हुए दूसरे मैच में उनका प्रदर्शन सीमित रहा। उन्होंने तीन ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया और 214 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 3 पर बैटिंग करने के बावजूद, 21 गेंदों में सिर्फ 21 रन बना पाए।

अब उनकी गैरमौजूदगी से भारत के स्पिन और ऑलराउंड डिपार्टमेंट पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है।

चार गुस्सैल खिलाड़ी लाएंगे टीम में आक्रमकता

लखनऊ T20I से पहले एक बड़ी चर्चा का विषय Team India में चार आक्रामक, हाई-इंटेंसिटी वाले खिलाड़ियों की मौजूदगी है, जो हैं- अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और हर्षित राणा।

अपने निडर अंदाज के लिए जाने जाने वाले ये खिलाड़ी टीम में एनर्जी, इरादा और लड़ने का जज़्बा लाते हैं। हार्दिक पांड्या की ऑलराउंड आक्रामकता, गिल का टॉप ऑर्डर में अटैकिंग अंदाज, अभिषेक की विस्फोटक बैटिंग और हर्षित राणा की तेज गेंदबाजी से इस जरूर देखे जाने वाले मैच में भारत के लिए माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ टी20 के लिए अपडेटेड Team India:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह , वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 की शुरुआत कब होगी और कब खेला जाएगा मेगा फाइनल? सामने आई पूरी टाइमलाइन

Tagged:

team india IND VS SA axar patel Shahbaz Ahmad LUCKNOW T20
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

17 दिसंबर को लखनऊ में

अस्वस्थ अक्षर पटेल की जगह शहबाज अहमद को मौका मिला है।
GET IT ON Google Play