SA20: आईपीएल 2024 से पहले साउथ अफ्रीका में टी20 SA20 लीग खेली जा रही है. जिसमें एक के बाद एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं. इस टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम एमआई केपटाउन (Pretoria Capitals vs MI Cape Town) के बीच खेला गया.
इस मैच को भले ही मुंबई ने 34 रनों से जीत लिया हो. लेकिन, दिल प्रिटोरिया कैपिटल्स के 26 साल के काइल वेरिन (Kyle Verreynne) ने जीत लिया. वेरिन ने 42 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद भी हार नहीं मानी और पूरे मैच में अकेले एक योद्धा की तरह लड़े. उन्होंने 52 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
SA20 में Kyle Verreynne ने खेली तूफानी पारी
मआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 42 रन के स्कोर पर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 6 विकेट गंवा दिए. मानो बल्लेबाजों में होड़ लगी हो कि कौन पहले आउट होता है. विकेटो का पतझड़ सा लग गया.
लेकिन, दूसरे छोर पर काइल वेरिन (Kyle Verreynne) खूंटा गाड़ कर पिच पर खड़े रहे. उन्होंने 223 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी की. वेरिन ने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 115 रन ठोक दिए. उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया.
काइल वेरिन एक योद्धा की तरह लड़े
क्रिकेट अनिश्तिचाओं का खेल है. जहां अंतिम गेंद तक कुछ भी देखने को मिल सकता है. जब प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 6 विकेट 42 रन पर गिर गए थे तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यह टीम 214 रनों तक पहुंच जाएगी. दिल्ली को यह तक पहुंचाने में काइल वेरिन (Kyle Verreynne) ने अहम भूमिका निभाई.
इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने अकेले दम पर केपटाउन के गेंदबाजों के छक्कें छुड़ा दिए. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आदिल ऱशीद और कइल वेरिन के बीच 85 रनों की पार्टनशिप हुई. लेकिन, अपनी टीम को 34 रनों की हार से नहीं बचा सकें.
यहां देखें वीडियो...
Take a bow, Kyle Verreynne! 🙌 An outstanding century showcasing pure class and skill.#Betway #SA20 #WelcomeToIncredible #PCvMICT pic.twitter.com/NmKStyUlzY
— Betway SA20 (@SA20_League) February 1, 2024