एक भारतीय क्रिकेटर तो एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने छोड़ी दुनिया, दोनों अपने समय के रहे महान खिलाड़ी

Published - 18 Aug 2025, 08:36 PM | Updated - 18 Aug 2025, 08:42 PM

Indian Cricketer

Indian Cricketer: अगस्त का महीना क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी दुखद रहा है, जब विश्व क्रिकेट के दो दिग्गजों ने एक ही महीने में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जहां एक भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) ने इस दुनिया से विदा ली तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को बनाने वाले दूसरे दिग्गज का निधन भी अगस्त माह में हो गया। इन दोनों दिग्गजों के अचानक यूं चले जाने से क्रिकेट जगत शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जबकि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी के निधन से मायूस हो गए हैं।

Indian Cricketer ने कहा दुनिया को अलविदा

भारतीय टीम (Indian Cricketer) के पूर्व ऑलराउंडर निकोलस सलदान्हा ने 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। निकोलस सलदान्हा का जन्म महाराष्ट्र के नासिक शहर में साल 1942 में हुआ था। सलदान्हा को उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था।

उनकी लेग ब्रेक गुगली को हाथ से पढ़ पाना बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता था। जबकि उनके क्रीज पर आने के बाद वह गेंदबाज भी अपनी लाइन लेंथ खो बैठते थे।

हालांकि, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद कभी सलदान्हा (Indian Cricketer) को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन महाराष्ट्र के लिए उन्होंने 57 मैच की 76 पारियों में 2066 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था। वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने महाराष्ट्र के लिए 138 विकेट झटके थे।

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने जताया शोक

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने अपने पूर्व खिलाड़ी निकोलस सलदान्हा (Indian Cricketer) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए निकोलस सलदान्हा को महाराष्ट्र क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया। एमसीए की तरफ से बताया गया कि निकोलस क्रिकेट के प्रति एक समर्पित और प्रतिभाशाली क्रिकेटर (Indian Cricketer) थे जिन्होंने महाराष्ट्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वह अपने प्रभावशाली ऑलराउंड प्रदर्शन और खेल भावना के लिए मशहूर थे। हालांकि, पूर्व घरेलू क्रिकेटर (Indian Cricketer) निकोलस सलदान्हा को लेकर इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने अपना घरेलू क्रिकेट डेब्यू किस साल में किस टीम के खिलाफ किया था।

क्रिकेट जगत में छा गया मातम, रोहित-कोहली भी गम में डूबे, 2 दिग्गज खिलाड़ियों का हुआ अचानक निधन

बॉब सिम्पसन ने छोड़ी दुनिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच रह चुके बॉब सिम्पसन ने भी 89 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। बॉब सिम्पसन ने साल 1957 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था और 1978 तक कंगारू टीम में बने रहे थे।

बॉब को ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में जाना जाता है, जिनका प्रभाव काफी लंबे समय तक क्रिकेट जगत में देखने को मिला था। वह बॉब ही थे, जिन्होंने 1980 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बिखरने से रोका था। जबकि साल 1987 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार विश्व कप का खिताब उठाया था, उस समय भी टीम के कोच बॉब ही थे, तो 1989 में एशेज जीत के समय भी बॉब पर ही कोचिंग की जिम्मेदारी थी।

वहीं, बॉब की कोचिंग में पहली बार 80-90 के दशक वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। बॉब का योगदान न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में रहा, बल्कि भारतीय क्रिकेट (Indian Cricketer) को बढ़ावा देने के लिए बॉब ने अहम योगदान दिया। जबकि 2000 के समय रणजी टीम राजस्थान टीम में अहम योगदान रहा। बॉब 1992 के समय भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं।

बॉब सिम्पसन के घरेलू आंकड़े!

बॉब ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 46.81 की औसत के साथ 4869 रन बनाए थे। इस दौरान बॉब के बल्ले से 10 शतक और 311 अर्धशतक भी निकले थे। जबकि 62 मैचों में वह 71 विकेट भी ऑस्ट्रेलिया के लिए चटका चुके हैं।

बॉब ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के लिए धमाल मचाया, बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी उनका जलवा देखने को मिला। बॉब ने 257 फर्स्ट क्लास मैचों में 56.22 की दमदार औसत के साथ 21,029 रन बनाए थे, जिसमें 60 शतक और 100 अर्धशतक शामिल थे, जबकि इस दौरान उन्होंने अपनी लेग ब्रेक गुगली से 349 विकेट भी झटके थे।

क्रिकेट और BCCI के लिए महान काम कर चुके दिग्गज का हुआ निधन, शोक में डूबी टीम इंडिया

Tagged:

Nicholas Saldanha Bob Simpson Bob Simpson Died icholas Saldanha Passes Away
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

निकोलस सलदान्हा का निधन अगस्त 2025 में हुआ। वे 83 साल के थे।

बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच थे। उन्होंने 62 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वह 4869 रन बना पाए। इस दौरान 10 शतक और 311 अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ उन्होंने 71 विकेट लिए।

बॉब सिम्पसन का 16 अगस्त को सिडनी में निधन हुआ।