6,6,6,6,6,6,6,6..... 273 रन की विस्फोटक पारी! रणजी में ईशान किशन का बल्ला बोला, गेंदबाज हुए बेबस

Published - 26 Oct 2025, 08:52 AM | Updated - 26 Oct 2025, 09:00 AM

Ishan Kishan

तिरुवनंतपुरम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में झारखंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दिल्ली के गेंदबाज जहां विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए, वहीं किशन ने अपने आक्रामक अंदाज से मैच का पूरा रुख बदल दिया। उनकी 336 गेंदों पर 273 रनों की ऐतिहासिक पारी झारखंड क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी।

Ishan Kishan का तिरुवनंतपुरम में धमाका

यह बात हैं रणजी ट्रॉफी 2016-17 की जब ग्रुप बी मुकाबले में झारखंड और दिल्ली के बीच मैच खेला गया। झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। महज 80 रनों तक चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसी मुश्किल वक्त में कप्तान ईशान किशन क्रीज़ पर आए और आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े।

उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात कर दी। किशन (Ishan Kishan) ने 21 चौके और 14 छक्के लगाते हुए 336 गेंदों पर 273 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी के सामने दिल्ली के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

साझेदारियों से संभली झारखंड की पारी

ईशान किशन (Ishan Kishan) की पारी के दौरान झारखंड की बल्लेबाजी कई महत्वपूर्ण साझेदारियों पर टिकी रही। उन्होंने ईशांक जग्गी के साथ 116 रनों की, कौशल सिंह के साथ 120 रनों की और शाहबाज नदीम के साथ 88 रनों की साझेदारी निभाई।

इन साझेदारियों की बदौलत झारखंड ने पहली पारी में 493 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की ओर से सुभोत भाटी ने तीन विकेट लिए, जबकि परविंदर अवाना, वरुण सूद और मिलिंद कुमार को दो-दो सफलता मिली।

ईशान किशन का रिकॉर्ड और प्रभाव

ईशान किशन (Ishan Kishan) की यह 273 रनों की पारी रणजी ट्रॉफी इतिहास में झारखंड की ओर से खेली गई अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी साबित हुई। उनकी बल्लेबाजी ने यह साफ कर दिया कि वह केवल सीमित ओवरों के नहीं, बल्कि लंबे फॉर्मेट के भी खतरनाक बल्लेबाज हैं। किशन (Ishan Kishan) की आक्रामक पारी ने न केवल झारखंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि दर्शकों को भी एक यादगार मुकाबला देखने का मौका दिया।

दिल्ली की वापसी और मुकाबले का अंत

दिल्ली की पहली पारी 334 रनों पर सिमटी, जिसमें कप्तान उन्मुक्त चंद ने 109 और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 117 रन बनाए। झारखंड की ओर से आशीष कुमार और सनी गुप्ता ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि शाहबाज नदीम, विकास सिंह और आनंद सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

फॉलोऑन खेलने उतरी दिल्ली की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सिर्फ 67 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 13 छक्के शामिल थे। उन्मुक्त चंद ने नाबाद 89 रन बनाकर पारी को संभाला और दिल्ली ने 480/6 घोषित कर मैच को ड्रॉ करा लिया। इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच का पूरा हाल

झारखंड पहली पारी: 493 (ईशान किशन 273, जग्गी 55; सुभोत भाटी 3/80)

दिल्ली पहली पारी: 334 (उन्मुक्त चंद 109, ऋषभ पंत 117)

दिल्ली दूसरी पारी (फॉलोऑन):
480/6 घोषित (ऋषभ पंत 135, उन्मुक्त चंद 89*)

परिणाम:
मैच ड्रॉ

प्लेयर ऑफ द मैच:
ईशान किशन

ये भी पढ़े : 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' रोहित शर्मा ने सिडनी ODI के बाद फैंस को दे दिए आंसू, बोले 'मैं अब कभी नहीं.....'

Tagged:

ISHAN KISHAN Domestic Cricket Ranji Trophy 2016-17 Jharkhand vs Delhi match

ईशान किशन एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हैं। उन्होंने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में, वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।

ईशान किशन ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2016-17 के मैच में दिल्ली के खिलाफ 336 गेंदों पर 273 रनों की शानदार पारी खेली थी।