'मैं कॉन्ट्रैक्ट ना मिलने से निराश हूं', सचिन की बराबरी करने वाली महिला खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Amy Satterthwaite

न्यूजीलैंड की महिला टीम के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली क्रिकेटर एमी सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इस खबर के बाद एमी सैटरथवेट के फैंस काफी शॉक्ड हैं. क्योंकि, एमी सैटरथवेट ने अपने करियर में कई शानदार पारिया खेली हैं. एमी सैटरथवेट  के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. उनके संन्यास की पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने भी कर दी है.

 Amy Satterthwaite ने क्रिकेट से लिया संन्यास

न्यूजीलैंड महिला टीम की खिलाड़ी एमी सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वह अब न्यूजीलैंड महिला टीम  की जर्सी में कभी मैदान पर नजर नहीं आएंगी. बता दें कि, 2022-23 सीजन के लिए एमी सैटरथवेट को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर नहीं मिला है. ऐसे में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया. एमी सैटरथवेट ने अपने रिटायरमेंट पर एमी सैटरथवेट ने कहा कि,

'बहुत दु:ख के साथ मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रही हूं. NZC के एक नई दिशा में जाने और कुछ युवा क्रिकेटरों को कॉन्ट्रैक्ट देने के निर्णय के बारे में सीखने के बाद कुछ दिन कठिन रहे हैं. मैं अनुबंध न मिलने से निराश हूं और मुझे विश्वास है कि मेरे पास अभी और भी बहुत कुछ है. हालांकि, मैं एनजेडसी के फैसले का सम्मान करती हूं और मैं व्हाइट फर्न्स को शुभकामनाएं देती हूं'

लाजबाव है एमी सैटरथवेट का क्रिकेटिंग करियर

Amy Satterthwaite Amy Satterthwaite announces retirement from international

एमी सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी हो. लेकिन, उनका नाम महान महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार होता है. क्योंकि वह न्यूजीलैंड महिला टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने जुलाई 2007 से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

तकरीबन उनका क्रिकेटिंग करियर 15 सालों चला. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखें. दिलचस्प बात यह कि उन्होंने इंटरनेशनल मैचों में बगैर जीरो पर आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा 91 पारी खेली. वह ऐसा करने वाली अकेली महिला क्रिकेटर भी हैं. इस मामले में एमी सचिन की बराबरी की हैं.

वहीं उनके क्रिकेटिंग करियर पर एक नजर डाले तो, उन्होंने न्यूजीलैंड ने 50 विकेट वनडे क्रिकेट में और 26 विकेट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम किए हैं. एक टी20 मैच में उन्होंने 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. सैटर्थवेट ने अपने करियर में 145 वनडे और 111 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने वनडे में 4639 रन और टी20 क्रिकेट में 1784 रन बनाए.

New Zealand cricket team New Zealand