भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के कोच की खोज में हैं। राहुल द्रविड़ काफी समय से अपने पद को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है. अब वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) इस पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी ले चुकी है और एक नाम सबसे ऊपर है, जिन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. ये दिग्गज घरेलू क्रिकेट में खास छाप छोड़ चुका है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं.
Team India को मिल गया है नया कोच!
सीएसी इन दिनों भारतीय महिला टीम के कोच की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के इंटरव्यू ले रही है। वहीं, सोमवार को अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक की सीएसी को पूर्व भारतीय खिलाड़ी अमोल मजूमदार ने इंटरव्यू दिया, जिससे सदस्य काफी प्रभावित हुए। इसलिए भारतीय बोर्ड उन्हें टीम का कोच नियुक्त कर सकते हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया,
"सीएसी अमोल की प्रस्तुति से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। वह महिला टीम की योजना को लेकर स्पष्ट है। अन्य प्रस्तुतियां भी अच्छी थी, लेकिन अमोल की प्रस्तुति सर्वश्रेष्ठ रही। उम्मीद है कि इस काम के लिए उनके नाम का ही अनुमोदन होगा।"
यह भी पढ़ें: भारत के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, जय शाह ने अपने बेस्ट फ्रेंड को सौपी जिम्मेदारी
अगले महीने मिल सकती है Team India की कमान
खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले महीने महिला टीम के कोच की घोषणा कर सकता है। महिला खिलाड़ियों को जुलाई में बांग्लादेश दौरे के लिए जाना है। नौ जुलाई से टीम इंडिया के दौरे का आगाज होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 और तीन ही एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही अमोल मजूमदार को कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक बोर्ड ने कोई भी पुष्टि नहीं की है।
Team India में कभी नहीं बना सके जगह
बात करें अमोल मजूमदार के क्रिकेट करियर की तो वह कभी भी टीम इंडिया () में जगह नहीं बना सके। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में उनके बल्ले से 11,167 रन निकले हैं। जबकि लिस्ट ए प्रारूप में उन्होंने 3286 रन ठोके हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 174 रन दर्ज हैं। इन आंकड़ों के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी। बता दें कि हाल ही में मुंबई रणजी टीम ने उन्हें अपना कोच बना बनाया था। इसके अलावा वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के लिए भी काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, यह दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया कोच, इस वजह से BCCI ने लिया फैसला