एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, यह दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया कोच, इस वजह से BCCI ने लिया फैसला

Published - 26 May 2023, 06:03 PM

Asia Cup 2023 से पहले राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय! यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कोच

Asia Cup 2023:आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. यह साल इंडियन क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया इस साल एशिया कप और विश्व कप 2023 को खेलने की तैयारी को शुरु भी कर चुका है. इसी बीच टीम इंडिया के मौजूदा क्रिकेट कोच को बदलने की तैयारी भी ज़ोरों शोरों पर चल रही है. गौरतलब है कि आने वाले एशिया कप से पहले टीम इंडिया को एक नया कोच मिल जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन लेना भी शुरु कर दिया है.

एशिया कप से पहले मिलेगा नया कोच

दरअसल एशिया कप से पहले टीम इंडिया की पुरुष टीम को नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम को एक नया कोच मिलने जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से महिला क्रिकेट टीम के लिए मुख्य कोच का पद खाली चल रहा है. ऐसे मे बीसीसीआई ने इसकी तैयारी ज़ोरों शोरों के साथ करना शुरु कर चुकी है. महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की रेस में सबसे आगे मुंबई के पूर्व हेड कोच अमोल मजूमदार चल रहे हैं. वहीं पूर्व कोच रमेश पोवार का कुछ दिन पहले एनसीए में तबादला हो गया था. ऐसे में बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मांगा था जिसमें अभी तक अमोल ने ही इस पद के लिए उत्सुक्ता दिखाई है.

मुंबई को बना चुके हैं चैंपियन

गौरतलब है कि मुख्य कोच की रेस में अभी तक किसी भी पूर्व खिलाड़ी ने आवेदन नहीं भरा है इस लिहाज़ से अमोल मजूमदार महिला टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा सकते हैं. अमोल के पास कोचिंग का शानदार अनुभव रहा है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 2 सीज़न मुंबई की ओर से बतौर मुख्य कोच की भूमिका निभाई है. उन्होंने कोच रहते हुए मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जितवाई थी. इसके अलावा अमोल राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बतौर कोच अपनी सेवा दे चुके हैं.

घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है आंकड़ा

अमोल मजूमदार ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना पर्दापण नहीं किया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 171 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 48.13 की औसत के साथ 11167 रन बनाए हैं. इसके अलावा अमोल ने 30 शतक और 60 अर्धशतक को अपने नाम किया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से कई सालों तक कप्तानी भी संभाली है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Final: BCCI ने की मैच फिक्सिंग, पोस्टर से मची सनसनी, सेमीफइनल से पहले ही दूसरी फाइनलिस्ट टीम के नाम का हुआ ऐलान

Tagged:

asia cup 2023 amol muzumdar