R Ashwin: टीवी का सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़ पति (KBC) इस कार्यक्रम को कभी ना कभी हर भारतीय ने देखा होगा। पिछले कई वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ ज्ञान बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम ने दर्शको के दिल में एक खास जगह बनाई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले इस कार्यक्रम की आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। फिलहाल इसी तरह की चर्चा इस कार्यक्रम में पूछे गए क्रिकेट से जुड़े एक सवाल को लेकर चल रही है। दिलचस्प बात यह है कि यह सवाल भारतीय खिलाड़ी आर आर्श्विन द्वारा पिछले महीने हुई एक घटना पर आधारित है।
R Ashwin को लेकर पूछा गया KBC में ये सवाल
दरसअल शो के प्रसारण के दौरान का एक स्क्रीनशॉट, जो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, उसमें प्रतियोगी से पूछा गया क्रिकेट संबंधी सवाल भारतीय गेंदबाज आर आश्विन (R Ashwin) के बारे में था। सवाल पूछा गया "पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन थे?" इस प्रश्न के लिए ऑप्शन थे A - रवीन्द्र जड़ेजा, B - आर अश्विन, C- इशांत शर्मा और D - मोहम्मद शमी। बता दें कि ये सवाल 25 लाख रूपए का था। आइये आपको इस सवाल का जवाब बता देते हैं।
पिछले महीने टूटा ये रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिता और पुत्र को एक ही भारतीय गेंदबाज द्वारा आउट करने की आखिरी घटना तब हुई जब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया। इस प्रतियोगी ने सही उत्तर दिया। प्रश्न के लिए दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर B- अश्विन है। जी हां, वही दिग्गज भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने चंद्रपॉल पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने का कारनामा किया है।
हालिया वेस्टइंडीज दौरे में आर अश्विन (R Ashwin) ने पहले टेस्ट में तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था। इससे पहले अश्विन ने उनके पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को भी आउट किया था। 2011 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में अश्विन ने तेजनारायण के पिता और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया।
आर आश्विन के अलावा इस गेंदबाज ने किया ये कारनामा
आर आश्विन (R Ashwin) के अलावा मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में इन पिता-पुत्र को आउट करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है। मिचेल स्टार्क ने चंद्रपॉल पिता-पुत्र को भी आउट किया है। फिलहाल वेस्टइंडीज टीम को तेजनारायण से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, तेजनारायण के पिता शिवनारायण क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 164 टेस्ट, 268 वनडे और 22 T20I खेले हैं। उन्होंने कुल 20 हजार 988 रन बनाए हैं जिसमें 41 शतक शामिल हैं।