भारत बनाम पाकिस्तान मैच में होगी इन बड़े राजनेताओं की एंट्री, मुकाबले से पहले हुआ ऐलान, नाम जान PCB को लग सकता है झटका

Published - 11 Oct 2023, 06:01 AM

amit shah likely to attend ind vs pak world cup match on at the narendra modi stadium

IND vs PAK: विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच बताया जा रहा है. यही वजह है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी और दोनों ही देशों के करोड़ों क्रिकेट फैंस दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस हाईप्रोफाइल मैच में राजनीति का तड़का भी लगने वाला है और इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आई है.

मैच के दौरान मौजूद रह सकते हैं ये राजनेता

Amit Shah
Amit Shah

रिपोर्टों के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के दौरान देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के मौजूद रहने की संभावना है. अमित शाह क्रिकेट से लंबे अरसे से जुड़े रहे हैं और पूर्व में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गृह मंत्री के मौजूद रहने से इस मैच के दौरान सुरक्षा का स्तर अनुमान से कई गुणा बढ़ जाएगा.

शानदार फॉर्म में पाकिस्तान टीम

PAK vs SL

एशिया कप के फाइनल से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को एक कमजोर टीम माना जा रहा था लेकिन विश्व कप के पहले मुकाबले में नीदरलैंड और दूसरे मैच में श्रीलंका को जिस तरह इस टीम ने हराया है. उसके बाद भारत पाकिस्तान मैच का रोमांच और बढ़ गया है और कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है.

भारत भी कर चुका है तैयारी

kl rahul and virat kohli
kl rahul and virat kohli

भारतीय टीम को विश्व कप 2023 में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जिस तरह की फॉर्म में टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं और 3 विकेट गिरने के बाद जिस तरह हमने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. वो हमारी मजबूती का एक प्रमाण था. 50 ओवर के विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस यही चाहेंगे कि हमारा यह रिकॉर्ड बरकरार रहे.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में इस खिलाड़ी से रोहित शर्मा ने निकाली दुश्मनी! फॉर्म में होने के बावजूद पानी पिलाने को किया मजबूर

Tagged:

IND vs PAK World Cup 2023 Narendra Modi Stadium AMIT SHAH