विराट कोहली ने आज यानी 10 अप्रैल को अपनी आतिशी बल्लेबाजी से केएल राहुल की टीम के गेंदबाजो के होश उड़ा कर रख दिए। उन्होंने मुकाबले में ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं छोड़ा जिसकी अपने बल्ले से सुताई नहीं की। इसी दौरान उन्होंने पारी के 8वें ओवर में धुआधार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक भी जमाया। लेकिन, किंग कोहली एक जबरदस्त पारी खेलने के बाद आउट होकर पवेलियन लौटे।
उनका विकेट अनुभवी स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा ने लिया। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मिश्रा के विकेट चटकाने के बाद कोहली के दोस्त कहे जाने वाले केएल राहुल खुशी के मारे जश्न मनाते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसका अंदाजा आप भी वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
विराट कोहली के आउट होने के बाद मिश्रा-राहुल ने मनाया जश्न
आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने सोमवार की शाम को अपनी बल्लेबाजी से समा ही बांध दिया। उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजी क्रम को अपनी आतिशी बल्लेबाजी से तहस नहस कर के रख दिया। केएल राहुल ने जिस भी गेंदबाज को उनके सामने लगाया। उन्होेने उस ही गेंदबाज की धुनाई की। लेकिन, इसी बीच विराट कोहली के विकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनके आउट होने के बाद लखनऊ के कपेतान केएल राहुल की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था।
दरअसल, पारी के 12 ओवर की तीसरी गेंद पर 40 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा ने किंग कोहली को लेग साइड में अपनी फिरकी से फंसाया और वह कैच आउट हो गए। केएल राहुल की चाल में कोहली फंसते हुए नजर आए। जिसके बाद राहुल खुशी के मारे दौड़ते हुए उनके पास आए और खुशी के मारे उनके गले लग गए। इससे पहले अमित मिश्रा ने भी उन्हें आउट करने के बाद चीते की तरह हवा में उछल कर लंबी दहाड़ लगाई। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1645443880001888258
विराट कोहली ने खेली विराट पारी
आरसीबी के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली अपने करियर की शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने लखनऊ के खिलाप अपने आईपीएल सीजन 16 के तीसरे मैंच में शानदार पारी खेली। ओपनिंग की कमान संभालते हुए कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में विराट पारी खेली। उनकी पारी को देखते हुए मैदान पर बैठे हुए फैंस का भी कोहली ने जमकर आंनद लिया। कोहली ने 44गेंदो का सामना करते हुए 138.64 के कमाल के स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 4चौको की मदद से कुल 61 रन की बेहतरीन पारी खेली।