IPL 2022 Auction: अनसोल्ड होने के बाद Amit Mishra का छलका दर्द, दिल्ली कैपिटल्स को लेकर कर दिया ऐसा ट्वीट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Amit Mishra Postes on social media after he goes unsold IPL 2022 Auction

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) की किस्मत इस बार ऑक्शन में नहीं चमकी. दिल्ली कैपिटल्स ने भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया. जिसके बाद उनका दर्द भी छलका है. इसे लेकर उन्होंने क्या कुछ प्रतिक्रिया दी है इसके बारे में आपको बताएंगे. लेकिन, उससे पहले ये बात दें कि इस बार आईपीएल नीलामी 2022 में कुल 204 खिलाड़ी बिके वहीं 396 अनसोल्ड की कैटेगरी में शामिल रहे. इनमें एक नाम अमित मिश्रा (Amit Mishra) का भी शामिल रहा.

अनसोल्ड होने के बाद लेग स्पिनर ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

 Amit Mishra On unsold post in IPL 2022

2 दिन तक चली लंबी नीलामी ओनसोल्ड रहने के बाद इस भारतीय लेग स्पिनर ने अपना दर्द बयां करने के साथ ही ये भी कहा है कि वह हमेशा दिल्ली के लिए मौजूद रहेंगे.​ दरअसाल अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल के इमोशनल पोस्ट का जवाब दिया और लिखा,

'टीम को मैंने जो अपनी सेवाएं दी है, उसके लिए धन्यवाद पार्थ जिंदल. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. हालांकि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं और मैं अभी भी आसानी से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकता हूं, जब दिल्ली को मेरी जरूरत होगी. इसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं.'

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैं तीसरे गेंदबाज

 Amit Mishra IPL Record

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमित मिश्रा (Amit Mishra) का यह पोस्ट दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल के उस इमोशनल पोस्ट के जवाब में आया है जिसके जरिए जिंदल ने कहा कि मिश्रा के लिए दिल्ली कै​पिटल्स के दरवाजे खुले हुए हैं. 39 साल के हो चुके इस लेग स्पिनर का जलवा हमेशा बरकरार रहा है. वो बीते 6 साल से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ हुए थे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इस टूर्नामेंट में एक अलग ही छाप छोड़ी थी.

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अमित तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने इस लीग में 155 मैच खेलते हुए 23.97 की औसत और 7.35 के इकॉनामी रेट से कुल 166 विकेट चटकाए हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा हैं.

amit mishra IPL 2022 IPL Mega Auction 2022