आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. इस बार आईपीएल का 17वां संस्करण खेला जाएगा. सभी फ्रेंचाइजी आगामी सीज़न की तैयारियों में भी जुट चुकी है. आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ियों के अलावा उम्रदराज़ खिलाड़ियों ने भी अपना जलवा बिखेरा था. हालांकि भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 I(PL 2024)आखिरी हो सकता है.
ये तीन दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में साल 2008 से हिस्सा ले रहे है, लेकिन बढ़ती उम्र को देखते हुए ये तीन दिग्गज संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के होश उड़ाए थे. इस लिस्ट में 1 तेज़ गेंदबाज़ के अलावा 2 फिरकी गेंदबाज़ का नाम शामिल है.
अमित मिश्रा
41 साल के फिरकी गेंदबाज़ अमित मिश्रा ने अब तक संन्यास की घोषणा नहीं की है. उन्हें साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. आईपीएल 2023 में मिश्रा ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 7 मैच में 7.84 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपने नाम किया था.
आईपीएल 2024 मिश्रा का लिए आखिरी हो सकता है. वे बढ़ती उम्र को देखते हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024)के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. फिरकी गेंदबाज़ आईपीएल के अलावा जियो सिनेमा पर कॉमेंट्री भी करते हैं ऐसे में उन्होंने रिटायरमेंट के बाद अपना बैकअप भी तैयार कर लिया है. उन्होंने 154 आईपीएल मैच में 23.87 की औसत और 7,38 की इकोनॉंमी रेट के साथ 173 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है.
पियूष चावला
मुंबई इंडियंस के फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला ने भी आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. साल 2023 में केवल 50 लाख में मुंबई का हिस्सा बनने वाले चावला ने सीज़न में 16 मैच खेलते हुए 22 विकेट अपने नाम किया, जो आईपीएल में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. उन्होंने सीज़न में 22.50 की औसत के साथ और 8.11 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबज़ी की थी.
हालांकि दूसरी ओर वे अपनी बढ़ती उम्र और फिटनेस को देखते हुए संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. चावला का करियर काफी दमदार रहा है. उन्होंने 181 आईपीएल मैच में 179 विकेट अरपने नाम किया है. वे भी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा होते हैं औक अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर चुके हैं.
ईशांत शर्मा
तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा के लिए आईपीएल 2023 अच्छा नहीं रहा था. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने साल 2023 में उन्हें शुरुआती मैच में अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया था. ईशांत शर्मा को 8 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने 8.24 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. 35 साल के ईशांत शर्मा भी आईपीएल 2024 (IPL 2024)के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
फिलहाल ईशांत आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और वे घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 101 मैच में 35.05 की औसत के साथ और 8.11 की इकोनॉमी रेट के साथ 83 विकेट चटकाएं हैं.
ये भी पढ़ें: IPL के ऑलटाइम फेवरेट टीम का हुआ ऐलान, एमएस धोनी बने कप्तान, तो रोहित जैसे होनहार दिग्गजों को नहीं मिली जगह
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी नशे के हैं आदी, शराब के बगैर नहीं रह सकते जिंदा