Virat Kohli: भारतीय टीम में फिटनेस कल्चर लाने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली से इसकी शुरूआत हुई. जबकि धोनी ने अपने नेतृत्व में फील्डिंग पर बखूबी काम किया और इसे आगे बढ़ाने में कोहली कामयाब भी रहे. इस बात से लोग बखूबी परिचित हैं. कोहली उन खिलाड़ियों में से हैं, जो मैदान पर अपना 100 नहीं 150 फीसदी देने की कोशिश करते हैं.
लेकिन, इसके बाद कोहली जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी से कोई आसान सा कैच ड्रॉप होता है, तो ये फैंस के साथ ही क्रिकेट दिग्गजों को भी खटकती है. ऐसा ही एक नजारा इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में भी देखने को मिला, जब कोहली (Virat Kohli) से कैच ड्रॉप हुआ और इसे लेकर अमित मिश्रा ने ट्वीट भी किया.
Virat Kohli से ड्रॉप हुआ कैच तो साथी खिलाड़ी ने जताई हैरानी
इंग्लैंड की पारी के दौरान 19वें ओवर की बात है जब विराट ने लियाम लिविंगस्टोन का एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया था. इस मुकाबले में भारत को महज 17 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. सूर्या के अलावा इस मुकाबले में किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला जिसके कार भारत अंग्रेजी टीम को क्लीन स्वीप करने से चूक गया.
मैच के बाद कोहली (Virat Kohli) के ड्रॉप कैच को लेकर उनके पूर्व साथी खिलाड़ी अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी मसले पर अपनी राय दी है बल्कि पिछले कुछ महीनों से अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं.
अमित मिश्रा ने कैच ड्रॉप पर किया ऐसा ट्वीट
Never saw Virat Kohli dropping a catch even in the nets. He is a class player and today or tomorrow his form will return. He should not take this added pressure. #EngvsInd pic.twitter.com/YjeIJx2GlQ
— Amit Mishra (@MishiAmit) July 10, 2022
अमित मिश्रा (Virat Kohli) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंड से एक करते हुए लिखा,
'विराट कोहली को कभी कैच ड्रॉप करते हुए नहीं देखा. यहां तक कि नेट्स में भी नहीं. वह क्लास खिलाड़ी है. आज नहीं तो कल उनकी फॉर्म लौट आएगी. उनको अपने ऊपर यह अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहिए.'
अभी भी लोगों को विराट दौर देखने की है उम्मीद
फिलहाल इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में कोहली का बल्ला शांत ही रहा है. लेकिन, अभी भी लोगों को उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी लय में दिखाई देंगे और एक बार फिर से विराट दौर शुरू होगा. हालांक पिछले तीन सालों में कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है और अब वो लगातार रन बनाने से भी जूझ रहे हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से 3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और इस में पूर्व कप्तान से खास उम्मीद होगी.