IPL 2024 के बाद इन 3 भारतीय दिग्गजों का संन्यास लेना तय! तीनों पहले ही पकड़ चुके हैं 1 नौकरी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024 के बाद इन 3 भारतीय दिग्गजों का संन्यास लेना तय! तीनों पहले ही पकड़ चुके हैं 1 नौकरी

IPL 2024: आईपीएल 2024 में युवा खिलाड़ियों के अलावा बूढ़े खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में अब तक युवा खिलाड़ियों के आलावा सीनीयर खिलाड़ियों ने भी खासा प्रभावित किया है. सीज़न में आधा से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को खासा प्रभावित कर लिया है.

हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024)कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी हो सकता है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं तीन ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जो आईपीएल के 17वें सीज़न के बाद तुरंत संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. खास बात ये है कि इन खिलाड़ियों ने संन्यास के पहले ही नौकरी पकड़ ली है.

अमित मिश्रा

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के फिरकी गेंदबाज़ अमित मिश्रा का लिस्ट में पहला नाम आता है. अब तक मिश्रा को आईपीएल 2024 में अंतिम एकादश में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है.
  • टीम में रवि बिश्नोई और क्रुणाल पंड्या जैसे गेंदबाज़ों की वजह से उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है. लेकिन ऐसी पूरी उम्मीद है कि वे आईपीएल 2024 (IPL 2024)में अपना आखिरी सीज़न खेल रहे हैं.
  • अमित ने अब तक एक ही मुकाबला खेला  और उनके नाम केवल 1 ही विकेट दर्ज हुआ है. उनके आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 162 मैच में 174 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं अमित अपनी रिटारमेंट की पूरी तैयारी कर चुके हैं, वे जियो सिनेमा पर कॉमेंट्री भी करते हैं.

ईशांत शर्मा

  • टीम इंडिया के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले ईशांत शर्मा भी आईपीएल 2024 (IPL 2024)में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भाग ले रहे हैं.
  • शुरुआती कुछ मैच में ईशांत ने दिल्ली के लिए शानदार गेंदबाज़ी की थी. लेकिन फील्डिंग के दौरान लगी चोट के कारण वे दिल्ली के लिए अब तक सभी मैच नहीं खेल पाए हैं.
  • अब तक खेले गए 6 मुकाबले में ईशांत ने 6 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 9.76 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.
  • वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 107 मुकाबले में 8.18 की इकोनॉमी रेट के साथ 89 विकेट अपने नाम किया है.
  • बढ़ती उम्र को देखते हुए ईशांत संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने भी संन्यास की घोषणा से पहले जियो सिनेमा पर कॉमेंट्री करना शुरु कर दिया है.

दिनेश कार्तिक

  • आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)इस सीज़न कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. दिनेश का बल्ला लगभग सभी मैच में बोल रहा है.
  • वे इस बार टीम के लिए फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में हैं. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से वे कई मैच में आरसीबी को जीत भी दिला चुके हैं.
  • दिनेश ने अब तक खेले गए 11 मुकाबले में 56.60 और 193.84 के स्ट्राइक रेट के साथ 283 रनों को अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं.
  • वे आईपीएल के अलावा कॉमेंट्री की दुनिया में भी सक्रिय है. हालांकि बढ़ती उम्र को देखते हुए कार्तिक भी आगामी सीज़न से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
  • उन्होंने अपने  आईपीएल करियर में अब तक 253 मैच खेले हैं, जिसमें 26.66 की औसत के साथ उन्होंने 4799 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: अभी भी IPL 2024 के लिए MI और RCB कर सकती है क्वालिफाई, लेकिन करना होगा ये काम, यहाँ जानें पूरा समीकरण

Dinesh Karthik ishant sharma amit mishra IPL 2024