IPL 2020: 3 खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स में ले सकते हैं अब चोटिल अमित मिश्रा की जगह

Published - 05 Oct 2020, 06:31 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक चार मैचों में तीन जीत हासिल की, लेकिन इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा जिसमें टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए।

अमित मिश्रा हुए चोटिल

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान के दिल्ली के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा नीतीश राणा के एक शॉट पर गेंद पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गए। उस दौरान अमित मिश्रा के उंगली में चोट आई थी, उसी चोट की वजह से अमित मिश्रा अब पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए।

अमित मिश्रा के अलावा टीम में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने और ललित यादव स्पिन गेंदबाज के तौर पर उपलब्ध है, लेकिन टीम को अमित मिश्रा के रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ेगी, इसी क्रम में हम बात करेंगे तीन ऐसे स्पिन गेंदबाजो के बारे में जो अमित मिश्रा की जगह ले सकते हैं।

1. जलज सक्सेना

घरेलू क्रिकेट में केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं आईपीएल के पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल का हिस्सा रह चुके हैं जलज सक्सेना स्पिन गेंदबाज के तौर पर दिल्ली कैपिटल में शामिल हो सकते हैं। जलज सक्सेना आईपीएल के पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

जलज सक्सेना के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 54 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 19.48 की औसत से 49 बल्लेबाजों को आउट किया उनकी गेंदबाजी इकॉनामी 6.18 की रही। पिछले कुछ समय से जलज सक्सेना बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी में आठ मैच में 40 बल्लेबाजों को आउट किया था, वही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैच में 8 विकेट झटके थे, जिसमें उनकी इकॉनमी 6.16 की थी।

2. शम्स मुलानी

घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलने वाले स्टार क्रिकेटर शम्स मुलानी को भी अगर दिल्ली कैपिटल्स में मौका दिया जाए तो वह अमित मिश्रा की कमी पूरी कर सकते हैं। शम्स मुलानी के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने कुल 22 T20 मैच खेले, जिसमें उन्हें 21 पारियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला, उन्होंने 20 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा।

रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने पिछले सीजन 8 मैचों में 26 बल्लेबाजों को आउट किया था, शम्स मुलानी एक ऐसे क्रिकेटर है जो गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

3. अर्थव अंकोलेकर


अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार स्पिन गेंदबाज अर्थव अंकोलेकर भी अगर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होते हैं तो वह टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा सकते हैं। अर्थव अंकोलेकर ने पिछले इस साल में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया था, अर्थव ने 4 मैच में 4 बल्लेबाजो को आउट किया था, उनकी गेंदबाजी इकॉनमी 4.35 की थी।

वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने U-19 एशिया कप खेला था जिसमे उन्होंने 3 मैच मे 12 विकेट हासिल किए। उनके आंकड़े को देख कर लगता है अगर दिल्ली कैपिटल्स अमित मिश्रा के रिप्लेसमेंट के तौर पर इन्हें अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाती है तो यह टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा सकते हैं।

Tagged:

अमित मिश्रा जलज सक्सेना