New Update
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की कमान कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में हैं. उनकी कप्तानी में पिछला सीजन टीम का प्रदर्शन दोयम दर्जे का रहा. लखनऊ ने IPL 2024 में 14 मैच खेले. जिसमें 7 जीत और 7 मैचों में हार मिली. इसी के साथ एलएसजी टॉप-4 में प्रवेश नहीं कर सकी और अंक तालिका में 7वें पायदान पर रही.
खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान की भूमिका पर सवाल उठने लगे. माना जा रहा है कि IPL 2025 से फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका अनबन के बाद केएल राहुल की कप्तानी से छुट्टी कर सकते हैं. वहीं आगामी सीजन से पहले एक खिलाड़ी ने केएल की कैप्टेंसी को लेकर चौकाने वाला खुलासा कर दिया है.
क्या KL Rahul से छिनी जा सकती है LSG की कमान ?
- IPL 2025 के18वें सीजन की मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
- बीसीसीआई दिसंबर में मेगा ऑक्शन की डेट फाइनल कर सकता है.
- उससे पहले टीमों ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया होगा कि उन्हें किस प्लेयर्स को रिटेन करना है और किन प्लेयर्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना है.
- लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कैप्टेंसी पर तलवार लटकी हुई है.
- वह 18वें सीजन में कप्तान बने रहेंगे या नहीं अभी स्थिति कोई क्लियर नहीं है. लेकिन, टीम के साथ खिलाड़ी अमित मिश्रा ने बड़ा खुलासा कर दिया है.
- उन्होंने एक पोडकास्ट के दौरान बातचीत में केएल राहुल के कप्तान बने रहने को लेकर कहा,
''LSG 100 फीसद केएल राहुल को कप्तान बनाए जाने की ओर देख सकती है. वह आगले सीजन फ्रेंजाइजी के साथ बने रहे सकते हैं.''
राहुल और गोयंका के बीच हो गई थी नोकझोंक
- IPL 2024 में 8 मई को LSG vs SRH के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में लखनऊ को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में 10 विकटों से करारी हार झेलनी पड़ी थी.
- जिसके बाद मैदान के बाहर के बाहर खड़े फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका काफी निराश नजर आए.
- उन्होंने मैच के बाद सरेआम कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी थी. जिसके बाद माना जाने लगा था कि वह अगले सीजन फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं.
- उनके जाने के बाद निकोलस पूरन कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 में उपकप्तान बनाया गया था.
- बता दें कि पूरन के नाम 1 सीजन में 4 बार बिना खाता खोले आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड है.
केएल राहुल का IPL 2024 में जमकर गरजा था बल्ला
- IPL 2024 में भले ही लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका हो. लेकिन, कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना बेस्ट दिया.
- उन्होंने पिछले साल 14 मैच खेले. जिसमें लोकेश राहुल ने 37.14 की औसत से 520 रन बनाए.
- इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले और स्ट्राइक रेट भी उनका ठीक ठाक रहा.