"अब ENG ना कह दे डकवर्थ लुइस से जीतना खेलभावना के खिलाफ है", आयरलैंड से मिली हार के बाद अमित मिश्रा ने लिए इंग्लैंड के मजे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Amit Mishra

इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच मेलबर्न में मुकाबला खेला गया. आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए. जिसमें कप्तान एंड्रयू बलबिरनी धुआंधार शुरूआत करते हुए 62 रनों की अहम पारी खेली और टकर नें भी 34 रनों का अहम योगदान दिया. वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी.

इंग्लैंड ने 15 ओवरों में 5 विकेट नुकसान पर 105 रन बनाए. जिसके बाद बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया. लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आयरलैंड ने इस मुकाबले को 5 रनों से जीत लिया. वहीं इंग्लैंड की इस हार पर भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) नें मजाकिया अंदाज में फिरकी ली है. अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को मिली हार

ENG vs IRE

टी20 विश्व कप में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. आयरलैंड की टीम बारिश की वजह से इंग्लैंड की टीम को 5 रनों से हरा दिया है. बता दें कि बारिश के कारण इस मैच रोका गया तब इंग्लैंड को स्कोर 15ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन था.

लेकिन बारिश की वजह से यह मैच शुरू हो सकता और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आयरलैंड ने इस मुकाबले को 5 रनों से जीत लिया.  डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को जीत के लिए 14.3 ओवर में 110 रन के स्कोर तक पहुंचना था, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज ऐसा करने में असफल रहे और आयरलैंड नें एतिहासिक जीत अपने नाम कर ली.

Amit Mishra ने इंग्लैंड की हार पर ली फिरकी

Amit Mishra

आयरलैंड ने बारिश की वजह यह मुकाबला भले ही जीत लिया हो, लेकिन इंग्लैंड के समर्थक बारिश को जमकर कोस रहे होंगे.अगर बारिश इस मैच में बाधा पैदा नहीं करती तो सेट बल्लेबाज मोइन अली और लिविंगस्टोन मैच का पासा पलट सकते थे. खैर अब मैच का परिणाम आ चुका है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की जमकर खींचाई की जा रही है.

इसी बीच भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) नें मजाकियां अंदाज में फिरकी ली है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "बधाई हो, आयरलैंड भारी जीत पर. आशा है कि इंग्लैंड यह नहीं कहेगा कि DLS के माध्यम से जीतना खेल की भावना में नहीं है."  इसके साथ उन्होंने हसने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.

वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड को दी थी मात

IRE vs IND Ireland probable XI vs IND 2nd T20

आयरलैंड की टीम इससे पहले भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड की टीम को मात दे चुकी है. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 327 रन बनाए थे, इसके जवाब में आयलरैंड ने केविन ओ'ब्रायन के शतक (113) की बदौलत 49.1 ओवर में ही इस लक्ष्य का हासिल कर लिया था.

amit mishra T20 World Cup 2022 ENG vs IRE