इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच मेलबर्न में मुकाबला खेला गया. आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए. जिसमें कप्तान एंड्रयू बलबिरनी धुआंधार शुरूआत करते हुए 62 रनों की अहम पारी खेली और टकर नें भी 34 रनों का अहम योगदान दिया. वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी.
इंग्लैंड ने 15 ओवरों में 5 विकेट नुकसान पर 105 रन बनाए. जिसके बाद बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया. लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आयरलैंड ने इस मुकाबले को 5 रनों से जीत लिया. वहीं इंग्लैंड की इस हार पर भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) नें मजाकिया अंदाज में फिरकी ली है. अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को मिली हार
टी20 विश्व कप में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. आयरलैंड की टीम बारिश की वजह से इंग्लैंड की टीम को 5 रनों से हरा दिया है. बता दें कि बारिश के कारण इस मैच रोका गया तब इंग्लैंड को स्कोर 15ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन था.
लेकिन बारिश की वजह से यह मैच शुरू हो सकता और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आयरलैंड ने इस मुकाबले को 5 रनों से जीत लिया. डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को जीत के लिए 14.3 ओवर में 110 रन के स्कोर तक पहुंचना था, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज ऐसा करने में असफल रहे और आयरलैंड नें एतिहासिक जीत अपने नाम कर ली.
Amit Mishra ने इंग्लैंड की हार पर ली फिरकी
आयरलैंड ने बारिश की वजह यह मुकाबला भले ही जीत लिया हो, लेकिन इंग्लैंड के समर्थक बारिश को जमकर कोस रहे होंगे.अगर बारिश इस मैच में बाधा पैदा नहीं करती तो सेट बल्लेबाज मोइन अली और लिविंगस्टोन मैच का पासा पलट सकते थे. खैर अब मैच का परिणाम आ चुका है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की जमकर खींचाई की जा रही है.
इसी बीच भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) नें मजाकियां अंदाज में फिरकी ली है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "बधाई हो, आयरलैंड भारी जीत पर. आशा है कि इंग्लैंड यह नहीं कहेगा कि DLS के माध्यम से जीतना खेल की भावना में नहीं है." इसके साथ उन्होंने हसने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.
Congratulations @cricketireland on a massive victory. Hope England doesn’t say winning through DLS isn’t in the spirit of the game. 😄 #EngvsIRE pic.twitter.com/0S4L5f1ZTi
— Amit Mishra (@MishiAmit) October 26, 2022
वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड को दी थी मात
आयरलैंड की टीम इससे पहले भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड की टीम को मात दे चुकी है. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 327 रन बनाए थे, इसके जवाब में आयलरैंड ने केविन ओ'ब्रायन के शतक (113) की बदौलत 49.1 ओवर में ही इस लक्ष्य का हासिल कर लिया था.