दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ते वक्त अमित मिश्रा हुए भावुक, विदाई संदेश में की यह बड़ी मांग, देखें वीडियो

Published - 08 Oct 2020, 02:52 PM

खिलाड़ी

आईपीएल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स लगातार शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश कर रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा था जिसमें टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा के ऊँगलियो में चोट लग गई। क्योंकि अमित मिश्रा को उसी हाथ में चोट लगी थी जिससे वह गेंदबाजी करते हैं तो अब वह जारी टूर्नामेंट के लिए दिल्ली कैपिटल्स में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

अमित मिश्रा के दुबई से भारत आने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें एक स्पेशल फेयरवेल दिया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के सभी क्रिकेटर मौजूद थे, इस विदाई समारोह में अमित मिश्रा सहित दिल्ली कैपिटल्स के लगभग सभी क्रिकेटर भावुक नजर आ रहे थे।

अमित मिश्रा को दिल्ली कैपिटल्स में दिया स्पेशल फेयरवेल

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा के साथ पूरी टीम नजर आ रही है। यह वीडियो अमित मिश्रा के विदाई समारोह का है, अमित मिश्रा के वापस भारत लौटने से पहले श्रेयस अय्यर ने उनसे कहा -

"पिछले पांच मैच के लिए अपनी सर्विस के लिए धन्यवाद। आपकी गेंदबाजी अद्भुत थी और आपके प्रयास हम वास्तव में टीम के साथ बीते आपके समय की सराहना करते हैं, हमें आपकी कमी खलेगी"

दिल्ली को छोड़ते समय अमित मिश्रा हुए भावुक

दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ते समय विदाई संदेश में अमित मिश्रा ने कहा, "आपको सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं आप सभी को मिस करने वाला हूं। इस आईपीएल में मेरी यात्रा काफी यादगार रही है। अमित मिश्रा ने कहा कि मैं देखता हूं कि आप लोग मेरे लिए इस साल ट्रॉफी जीतते हो, और अमित मिश्रा ने अंत में दिल्ली कैपिटल के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी, वही इस भावुक पल में शिखर धवन मस्ती करते हुए माहौल को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

इस साल कैसा रहा अमित मिश्रा का प्रदर्शन

अमित मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस साल कुल 3 मैच खेले जिसमें उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन बल्लेबाजों को आउट किया और गेंदबाजी के दौरान अमित मिश्रा ने काफी किफायती गेंदबाजी की। अमित मिश्रा अब तक आईपीएल मे 150 मैच 160 बल्लेबाजों को आउट चुके हैं।

Tagged:

दिल्ली कैपिटल्स अमित मिश्रा